मधुबनी : मधवापुर प्रखंड शिक्षा विभाग में 88 लाख 29 हजार 91 रुपये के अवैध निकासी के मामले में फिर दो प्रखंड शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने निलंबित कर दिया है.
Advertisement
अवैध निकासी के मामले में फिर दो शिक्षक निलंबित
मधुबनी : मधवापुर प्रखंड शिक्षा विभाग में 88 लाख 29 हजार 91 रुपये के अवैध निकासी के मामले में फिर दो प्रखंड शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद ने निलंबित कर दिया है. बेनीपट्टी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगुली के शिक्षक भरत ठाकुर व घोघरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकना के शिक्षक […]
बेनीपट्टी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगुली के शिक्षक भरत ठाकुर व घोघरडीहा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकना के शिक्षक राजीव रंजन को उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं सरकार के महत्वाकांक्षी योजना को अवरुद्ध करने के मामले को लेकर निलंबित कर दिया गया है.
इसके साथ ही इस मामले में निलंबित होने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है. हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिस प्रकार से इस योजना में गड़बड़ी की गयी है, उसे देखकर यह संभावना बन रही है कि इस मामले में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों पर कार्रवाई हो सकती है.
क्या है मामला .जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय आदेश में कहा गया है कि सेवानिवृत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश बैठा द्वारा 8829091 रुपये के अवैध निकासी की गयी. इस मामले में सेवानिवृत बीईओ पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. वहीं मधवापुर के ही शिक्षा विभाग के पीएनबी के एक दूसरे खाता में रामपुर मधवापुर मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक 44 लाख 91 हजार 600 रुपये प्राप्त कर गबन करने का आरोप मधवापुर थाना में 84/19 केस दर्ज कर निलंबित कर दिया गया है.
निलंबन की अवधि में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय झंझारपुर होगा. सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय बथनाहा प्रखंड घोघरडीहा के शिक्षक व्रजकिशोर द्वारा निलंबित बीईओ के मिलीभगत से 15 लाख रुपये के अवैध निकासी करते हुए गबन किए जाने एवं सरकारी योजनाओं और राशियों के दुरुपयोग, अपव्यय एवं धोखाधड़ी के आरोप में सरकारी सेवक नियमावली 2005 के आलोक में विभागीय कारवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है.
निलंबित शिक्षक व्रजकिशोर का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जयनगर निर्धारित किया गया है. इसी प्रकार प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय रामपुर रंधीर कुमार एवं सुभाष कुमार प्रखंड शिक्षक मध्य विद्यालय बिहारी प्रखंड मधवापुर के द्वारा निलंबित बीईओ के खाते से सरकार की राशि की अवैध ढंग से निकासी करने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया था. जबकि मधवापुर के पहिपुरा के राम प्रबोध यादव को पूर्व में ही निलंबित किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement