मधुबनी : टावर के नाम पर ठगी करने वाला युवक शुक्रवार को पुलिस के हत्थे चढ गया. जिसे पैंथर मोबाइल टीम द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाना लाया गया. जहां मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है. कलुआही थाना के बरदेपुर निवासी 60 वर्षीय एक महिला जो शुक्रवार को सदर अस्पताल दवा के लिए आयी थी.
जहां टावर के नाम पर एक लाख की ठगी करने वाला युवक भी दवा के लिए अस्पताल आया था. महिला ने युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद उक्त युवक भागने लगा. जहां अस्पताल के सुरक्षा गार्ड द्वारा उसे पकड़ लिया गया. सुरक्षा गार्ड प्रभारी मो. गफ्फार ने इसकी तत्काल सूचना पैंथर मोबाइल को दी. जवान ने युवक को कब्जे में लेकर नगर थाना पहुंचाया.
पीड़ित महिला ने बताया कि एक वर्ष पूर्व राजनगर थाना के बेल्हवार निवासी 35 वर्षीय युवक ने महिला को बताया कि वह टॉवर लगाने का कार्य करता है. जिसके बाद महिला ने अपनी बेटी कलिता जिसकी शादी बहेड़ी थाना क्षेत्र के अटली महुली निवासी प्रमोद यादव से हुई थी. उसे टावर दिलाने की बात युवक को कही.
जिसके बाद युवक द्वारा प्रमोद यादव उसका बहनोई देबू यादव के साथ महिला को पटना ले गया. . महिला की समधिन विमला देवी जब होटल में बताये पत्ते पर पटना पहुंची तो उसका बेटा व दामाद दोनों बेहोशी की हालत में थे और टॉवर दिलाने वाला युवक फरार हो चुका था. घटना के एक वर्ष बाद शुक्रवार को महिला ने उक्त युवक को ओपीडी में दवा लेने के क्रम में पहचान लिया और चोर- चोर चिल्लाने लगी.
महिला ने बताया कि मेरे दामाद का एक लाख रुपया व मोबाइल भी इसने बेहोश कर छीन लिया. इस संबंध में पैंथर मोबाइल के साथ नगर थाना के एसआई ने बताया कि मामले की छानबीन की जायेगी. सत्यता पाये जाने पर कारवाई की जायेगी. साथ ही महिला के दामाद समधिन, पुत्री को शिनाख्त के लिए बुलाया जायेगा.