36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले एक सप्ताह से प्याज की कीमत में हो रहा उतार-चढ़ाव

मधुबनी : शहर में पिछले एक सप्ताह से प्याज की कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. छठ के बाद प्याज के दामों में थौक मार्केट में एकाएक 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी हुई. जहां छठ से पूर्व थौक बाजार में 4500 रुपये क्विंटल थौक बाजार में प्याज मिल रहा था. वहीं […]

मधुबनी : शहर में पिछले एक सप्ताह से प्याज की कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. छठ के बाद प्याज के दामों में थौक मार्केट में एकाएक 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढोतरी हुई. जहां छठ से पूर्व थौक बाजार में 4500 रुपये क्विंटल थौक बाजार में प्याज मिल रहा था. वहीं छठ के तुरंत बाद इसकी कीमत 6500 रुपये पर पहुंच गया. फलत: खुदरा बाजार में 70 रुपये प्रति किलो प्याज के भाव चढ़ गए. पुन: प्याज के भाव में गिरावट शुरू हुई. दो दिन बाद प्याज के भाव में गिरावट होने लगी 6500 रुपये क्विंटल से 5500 रुपये क्विंटल तक प्याज के भाव हो गए.

दुकानदार घाटा होने का रोना रो रहे. गिलेशन बाजार में प्याज के थौक विक्रेता गौड़ी पंजियार ने बताया कि छठ के बाद दाम के बढने व दो दिन बाद दाम के घट जाने के कारण एक हजार रुपये क्विंटल का घाटा हुआ. अब फिर से दामों में थोड़ी वृद्धि हुई है. अब थौक भाव में 600 रुपये क्विंटल का भाव बाजार में बुधवार को है.

थौक विक्रेता से महानगरों में 1000 रुपये क्विंटल प्याज होने की जानकारी मिलने के बावत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हो सकता है मॉल में मिलने वाले प्याज की गुणवत्ता अच्छी हो जाने की बात कही. छठ से पूर्व 4500 रुपये क्विंटल से छठ के बाद 6500 रुपये क्विंटल प्याज के बावत पूछने पर व्यापारी ने बताया कि महाराष्ट्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण प्याज का बाजार नासिक से ही प्याज का दाम बढ़ गया है.

घर का गड़बड़ा गया बजट

बाजार में प्याज खरीदने वाले राम शरण ठाकुर ने बताया कि प्याज की कीमत बढ़ने से घर का बजट गड़बड़ा गया है. प्याज खुदरा बाजार में 70 रुपये किलो मिल रहा है. गिलेशन में सब्जी खरीदती पूनम देवी ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व 45 रुपये किलो प्याज मिलता था. अब वहीं प्याज 70 रुपये किलो मिल रहा है. इससे सब्जी खरीदने में परेशानी होती है. प्याज की खपत घर में कम हो गयी है. कोमल देवी ने कहा कि लहसून व प्याज की कीमत आसमान छू रहा है. सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार को राशन की दुकान में प्याज मिलना चाहिए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें