35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच में मधुबनी ने अरवल को हराया

मधुबनी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई जिलों की टीम विजयी होकर अगले चक्र में पहुंच गयी है. रविवार को खेले गए मैच में अंडर 14 की टीम में जमुई बनाम सहरसा में सहरसा की टीम 16-20 से जीता, इसी प्रकार पश्चिम चंपारण बनाम कटिहार […]

मधुबनी : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई जिलों की टीम विजयी होकर अगले चक्र में पहुंच गयी है. रविवार को खेले गए मैच में अंडर 14 की टीम में जमुई बनाम सहरसा में सहरसा की टीम 16-20 से जीता, इसी प्रकार पश्चिम चंपारण बनाम कटिहार में कटिहार 4-27 से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी. बक्सर ने नवादा को 24-22 से हराया, पटना बनाम कटिहार में पटना 60-28 से मैच जीत गई. एकलव्य केंद्र बनाम सारण के

मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी के अधिक वजन रहने के कारण खेल से बाहर हो गयी. सिवान बनाम सीतामढी में सिवान अधिक वजन के कारण बाहर हो गयी. पूर्णिया बनाम दरभंगा में दरभंगा के टीम के खिलाड़ी अधिक वजन के कारण बाहर हो गयी. मधेपुरा बनाम रोहतास में मधेपुरा अधिक वजन के कारण बाहर हो गयी. खगड़िया बनाम मुंगेर में मुंगेर अधिक वजन के कारण बाहर हो गयी. अंडर 17 मुकाबला में रविवार को सीतामढ़ी की टीम ने सिवान को 29-40 से हराया, पश्चिम चंपारण बनाम कटिहार में कटिहार 28-33 से विजयी रहा. पूर्णिया बनाम दरभंगा में दरभंगा ने पूर्णिया को 34-37 से हराया.सहरसा ने जमुई को 13-30, शेखपुरा ने औरंगाबाद को 43-35 से हराया, रोहतास ने बक्सर को 27-31 से हराया. मुंगेर ने खगड़िया को 37-30 से हराया.

गया ने नवादा को 28-11 से कराया, पटना ने कटिहार को 43-10 से हराया. अंडर 19 में जहानाबाद बनाम कैमूर के मैच में जहानाबाद की टीम प्रतियोगिता में नहीं आयी. सीवान ने सीतामढी को 45-22 से कराया. प. चंपारण और कटिहार के मैच में कटिहार ने 7-31 से मैच जीता. जमुई ने सहरसा को 32-11 से हराया. सोमवार को खेले गए मैचों में अंडर 19 में पटना ने कटिहार को 63-41 एवं सारण ने गया को 28-37 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर गयी.

मधुबनी की टीम ने अंडर – 14 में अरवल को 40 -23 से हराया. जबकि अंडर -17 में मधुबनी की टीम ने अरवल को 34-16 से एवं अंडर -19 में मधुबनी की टीम ने अरवल को 29-9 से हराया. समाचार प्रेषण तक क्वार्टर फाईनल मे मधुबनी अंडर -14 की टीम औरंगाबाद को 30 – 15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें