रहिका (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करंट से दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों की चीखने व चिल्लाने की आवाज सुन कर पहुंची उनकी मां खैरुल खातून बचाने के क्रम में करंट की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गयी. गंभीर रूप से जख्मी खैरुल खातून का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
Advertisement
रहिका में बिजली के करंट से दो सगे भाइयों की मौत
रहिका (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में मंगलवार की सुबह बिजली के करंट से दो सगे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों की चीखने व चिल्लाने की आवाज सुन कर पहुंची उनकी मां खैरुल खातून बचाने के क्रम में करंट की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गयी. गंभीर […]
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मो. अजीज (26) नमाज पढ़ने मस्जिद जा रहे थे. इसी क्रम में वह सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया. अजीज के साथ ही उसका छोटा भाई मो. सोहेल (15) भी सोकर उठा था. भाई के चीखने की Â बाकी पेज 15 पर
रहिका में बिजली
आवाज सुन साहेल उसे बचाने के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा. अजीज को बचाने के चक्कर में सोहेल भी करंट की चपेट में आ गया. इससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से स्थानीय आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी प्रकट करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही रहिका थाने की पुलिस व बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों से बात कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार व पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक जारी किया गया.
बीडीओ ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से आपदा मद से चार लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिये जाएंगे. इसको लेकर विभाग से बातचीत की गयी है. वहीं, विद्युत कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने कहा है कि दोनों भाइयों की मौत सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर नहीं हुई है. बल्कि घर में ही फॉल्ट रहने के कारण यह दुर्घटना हुई है. दोनों भाइयों की मौत से नाजिरपुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement