28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच डाटा ऑपरेटरों पर गिरी गाज

मधुबनी : एचएमआइएस वेब पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही, मधवापुर, बासोपट्टी, लदनियां एवं खुटौना का प्रदर्शन सबसे खराब रहने के कारण सीएस ने यहां पदस्थापित डाटा ऑपरेटरों की संविदा खत्म करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि खराबी के कारण जिले की रैंकिंग बहुत नीचे चली गयी है. जिसे […]

मधुबनी : एचएमआइएस वेब पोर्टल पर डाटा अपलोड करने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही, मधवापुर, बासोपट्टी, लदनियां एवं खुटौना का प्रदर्शन सबसे खराब रहने के कारण सीएस ने यहां पदस्थापित डाटा ऑपरेटरों की संविदा खत्म करने का निर्देश दिया है. विदित हो कि खराबी के कारण जिले की रैंकिंग बहुत नीचे चली गयी है. जिसे गंभीरता से लेते हुए सीएस डा. मिथिलेश झा ने संबंधित प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर की संविदा समाप्त करने की कारवाई का निर्देश डीपीएम को दिया है.

साथ ही कई प्रखंडों के डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा समय से डाटा अपलोड नहीं करने एवं कोताही बरतने पर मानदेय स्थगित करने व 10 प्रतिशत मानदेय कटौती करने का भी निर्देश एमएनडीपी की समीक्षा बैठक में दिया गया. सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभा कक्ष में प्रखंड मूल्यांकन अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई. समीक्षा बैठक में सीएस ने प्रत्येक माह की 7 वीं तारीख तक एनबीसीसी प्रतिवेदन राज्य स्वास्थ्य समिति को ससमय का भेजने का निर्देश दिया.
समीक्षा क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर, कलुआही, बेनीपट्टी, पंडौल एवं फुलपरास की एएनसी की उपलब्धि 50 प्रतिशत से कम तथा चतुर्थ एएनसी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनौर, मधवापुर, राजनगर एवं अंधराठाढ़ी की उपलब्धि 30 प्रतिशत से कम होने पर सीएस ने नाराजगी जतायी. साथ ही संबंधित प्रखंड के मूल्यांकन अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर से इस संबंध में स्पष्टीकरण पूछने एवं समुचित निर्णय लिये जाने तक मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.
परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दिये जाने वाले अंतरा सूई की समीक्षा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधवापुर, घोघरडीहा, फुलपरास एवं लदनियां में उपलब्ध कराये गये अंतरा सूई की संख्या के विरुद्ध वेब पोर्टल पर कम प्रतिवेदन अपलोड किया गया. इस संबंध में सीएस ने डाटा इंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछने एवं समुचित निर्णय लिये जाने तक संबंधित का मानदेय अवरुद्ध करने का निर्देश दिया.
एचबीएनसी समीक्षा क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल, जयनगर, फुलपरास, लदनियां एवं अंधराठाढी का संस्थागत प्रसव की तुलना में मात्र 20 प्रतिशत से भी कम उपलब्धि पाया गया. जबकि एचबीएनसी 7 विजिट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां, लखनौर, मधवापुर, फुलपरास एवं खुटौना की उपलब्धि शून्य पाया गया. इस संबंध में समीक्षा बैठक में अध्यक्ष द्वारा ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछने एवं 10 प्रतिशत मानदेय कटौती का निर्णय लिया गया.
वेब पोर्टल पर शून्य प्रतिवेदित. हीमोग्लोबीन जांच की समीक्षा क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुटौना, लदनियां, लौकही एवं मधवापुर द्वारा वेब पोर्टल पर शून्य प्रतिवेदित किया गया है. इस संबंध में मूल्यांकन अनुश्रवण सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर से स्पष्टीकरण पूछने एवं 10 प्रतिशत मानदेय कटौती किये जाने का निर्णय लिया गया.
आधारभूत संरचना प्रतिवेदन की समीक्षा क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढी, घोघरडीहा, झंझारपुर, खजौली, लदनियां, लखनौर, लौकही, मधेपुर, फुलपरास, राजनगर एवं सदर अस्पताल द्वारा वेब पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया गया है. सीएस द्वारा संबंधित प्रखंड एवं मूल्यांकन अनुश्रवण सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर को तीन दिनों के अंदर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही डाटा अपलोड किये जाने तक संबंधित प्रखंड एवं मूल्यांकन अनुश्रवण सह डाटा इंट्री ऑपरेटर का मानदेय अवरुद्ध करने का निर्णय लिया गया. समीक्षा बैठक में एसीएमओ डा. एसपी सिंह, सीडीओ डा. आरके सिंह, डीपीएम दयाशंकर निधि, जिला लेखा प्रबंधक शिव कुमार, जिला मूल्यांकन सह अनुश्रवण सहित सभी प्रखंड एवं मूल्यांकन अनुश्रवण सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें