36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खजौली में बाइक लूट गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार

कार्रवाई : बाइक, पिस्टल, दो मैगजीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद खजौली :कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव से शुक्रवार की दिन में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को खजौली थाना पुलिस व कलुआही थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों की यह गिरफ्तारी खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर […]

कार्रवाई : बाइक, पिस्टल, दो मैगजीन व 11 जिंदा कारतूस बरामद

खजौली :कलुआही थाना क्षेत्र के नरार कोठी गांव से शुक्रवार की दिन में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को खजौली थाना पुलिस व कलुआही थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों की यह गिरफ्तारी खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर चौक से हुई. गिरफ्तार अपराधी में जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी लक्ष्मण कुमार साह, संजय कुमार साह एवं खजौली थाना क्षेत्र के कसमा गांव निवासी अमलेश कुमार साह शामिल हैं.
हालांकि इन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार की रात यह बात भी सामने आ रही थी कि इसे डकैत समझ कर ग्रामीणों ने पकड़ा है. पर तीनों अपराधी बाइक लूट गिरोह के सदस्य हैं. यह जानकारी खजौली थाना पर प्रेस वार्ता करते हुए एएसपी कामिनी बाला ने दी है.
उन्होंने कहा कि शुक्रवार के दिन में दस बजे ही नरार कोठी के समीप तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर कलुआही निवासी लालबाबू ठाकुर की बाइक व मोबाइल लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने लाल बाबू को पीटा भी. इस बात की जानकारी तत्काल ही कलुआही थाना पुलिस को दिया गया. दिन में अपराधियों की तलाशी की पहल की गयी.
पर अपराधी फरार हो गये. बाद में कलुआही थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की अपराधी खजौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव मे छिपा है. इस बात की सूचना तत्काल कलुआही थाना पुलिस ने खजौली थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर गांव में रेड किया. इस दौरान दतुआर गांव में ही अपराधी मिल गये. इन लोगों के पास से लूटी हुई बाइक, मोबाइल के अलावे एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन एवं 11 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
पुलिस ने दिखायी तत्परता . एएसपी कामिनी बाला ने कहा है कि बाइक लूट गिरोह के इन तीनों अपराधियों को पकड़ने में पुलिस ने तत्परता दिखायी है. बारह घंटे के अंदर ही लूट कांड का खुलासा करना प्रशंसनीय है. कलुआही व खजौली थाना पुलिस ने जिस तत्परता से काम किया है उसी का परिणाम है कि अपराधी लूट के बाइक व हथियार के साथ गिरफ्तार हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें