27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घास काटने के बहाने खाली घर को निशाना बना रहीं महिलाएं

कार्रवाई : महिला चोर गैंग गिरोह की चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा मधुबनी :सावधान! यदि आपके घर के आस पास कोइ अंजान महिला घास काटने या घोंघा सितुआ चुनने के बहाने मंडरा रही हैं तो इसे अनदेखी मत करें. हो सकता है वह महिला आपके घर में घुस कर घर की सारी जमा पूंजी […]

कार्रवाई : महिला चोर गैंग गिरोह की चार सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

मधुबनी :सावधान! यदि आपके घर के आस पास कोइ अंजान महिला घास काटने या घोंघा सितुआ चुनने के बहाने मंडरा रही हैं तो इसे अनदेखी मत करें. हो सकता है वह महिला आपके घर में घुस कर घर की सारी जमा पूंजी ही साफ कर जाये. या फिर भीख मांगने के लिये ही यदि महिला आ रही हों तो भी सतर्क रहें और यह कोशिश करें कि किसी भी सूरत में वह गेट के अंदर न घुसे.
दरअसल पुलिस ने महिला चोर गिरोह का खुलासा होने का दावा किया है. पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि चोर गिरोह की ये महिलाएं घर के आस पास घास काटने के लिये घूमती रहती हैं और घर का टोह लेती हैं. जैसे ही कोई सूना घर मिला इनका गिरोह घर में घुस कर घर के ताला को तोड़कर जमा पूंजी, जेबरात को साफ कर देती है. महिला होने के नाते अधिकांश लोग इनपर शक भी नहीं कर पा रहे.
ग्रामीणों ने शुरू की खोज
इन महिलाओं को ग्रामीणों द्वारा तलाश किये जाने लगा तो ये महिलाएं तेजी से महराजगंज की ओर जाते दिखी. ग्रामीणों को पीछे आते देख महिलाएं इधर उधर की गलियों में भागने लगी. ग्रामीणों ने तीन महिलाओं को सुभाष चौक के नजदीक पकड़ लिया. महिलाएं शोर मचाने लगी. इनमें से एक महिला के हाथ में उजला रंग का बोरा था जिसमें वेद प्रकाश के घर से चोरी हुए कुछ गहने एवं एक मोबाइल बरामद किया गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा एक महिला को मधुबनी रेलवे स्टेशन से पकड़ कर थाना लाया गया.
चारों महिला नगर थाना के पुलिस के सामने भी बार बार बयान बदल रही थी. कभी दरभंगा तो कभी जयनगर की रहने वाली बता रही थी. चारों महिला से पूछताछ में नगर थाना पर आशा देवी पति मिथुन पासवान एक भिंडा थाना सदर दरभंगा, चंद्रा खातून पति मो. गफ्फार एक भिंडा, ललिता देवी पति सुशील पासवान एक भिंडा, रीता देवी पति राजू पासवान एक भिंडा की निवासी है.
इनके पास से एक हंसुआ, सोने का टिका, कान का झूमका, नथिया टाप, एक पर्स, सैमसंग का एक मोबाइल बरामद हुआ है जो वेद प्रकाश के घर से चोरी का है. महिला सिपाही के द्वारा जांच में ललिता देवी के कमर से एक बिजली का राड भी बरामद हुआ. नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि ये महिलाएं शातिर चोर है और पिछले तीन माह से शहर के एक दर्जन घरों में दिन में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चारों महिला चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस गैंग के अन्य महिला चोर की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें