रहिका : थाना क्षेत्र के धनखी गांव के भैरव मंदिर के पीछे से पुलिस ने एक पिकअप वैन सहित 981 लीटर नेपाली शराब बरामद किया है. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली थी. वहीं शराब तस्कर और पिकअप वैन चालक भागने में सफल रहा.
घटना थाना के निकट की है. जानकारी हो कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू होने के बाद भी नियम की धज्जियां उड़ायी जा रही है. शराब तस्कर बेखौफ तस्करी कर रहे हैं. क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों के अनुसार थाना में कई लोगों पर शराब तस्करी का मामला दर्ज है. फिर भी पुलिस उक्त तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर रही है.