मधुबनी : जयनगर दरभंगार रेल खंड पर विगत चार दिनों से बेपटरी हुई कई ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से निर्धारित समय से शुरू होगा. साथ ही 21 से 24 जुलाई तक तय समय से 2 घंटा विलंब से चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन तय समय से होगा. विदित हो कि समस्तीपुर व मुक्तापुर में […]
मधुबनी : जयनगर दरभंगार रेल खंड पर विगत चार दिनों से बेपटरी हुई कई ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से निर्धारित समय से शुरू होगा. साथ ही 21 से 24 जुलाई तक तय समय से 2 घंटा विलंब से चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी का परिचालन तय समय से होगा.
विदित हो कि समस्तीपुर व मुक्तापुर में रेल कार्य होने के कारण 21 से 24 जुलाई तक कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया था. जिसके कारण इस रेल खंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई. आलम यह रहा कि शाम 4.35 बजे जयनगर सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस के बाद दरभंगा के लिए कोई भी ट्रेन परिचालन में नहीं था. दरभंगा के लिए अगली ट्रेन अगले दिन सुबह 4 बजे ही उपलब्ध था.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन. जयनगर दरभंगार रेल खंड पर निरस्त किये गये जयनगर पटना इंटरसिटी, जयनगर राजेंद्रनगर इंटरसिटी जयनगर अमृतसर शहीद, सरयू यमुना, जयनगर हावड़ा धुलियान सवारी गाड़ी सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन गुरुवार से तय समय से शुरू चलेगी. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार से यात्रियों को ट्रेनों की सुविधा पूर्ववत बहाल होगी.