मधुबनी : 102 एंबुलेंस कर्मियों का कार्य बहिष्कार मंगलवार पांचवें दिन राज्य कमिटी के निर्णय के आलोक में एंबुलेंस कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार को स्थगित करते हुए कार्य पर लौटने की सहमति बनी. वहीं मंगलवार को भी प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती व प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने वाली प्रसूता के परिजनों द्वारा निजी भाड़े की वाहन से घर वापस ले जाया गया.
अपनी मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंस कर्मियों द्वारा कार्य बहिष्कार के पांचवें दिन मंगलवार को 102 ऐंबुलेंस एजेंसी पशुपति नाथ डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रा. लि. एंड सम्मान फाउंडेशन के हेड एचआर संतोष कुमार झा एवं 102 एंबुलेंस बिहार राज्य इकाई के संयोजक मोब्बशीर हुसैन के बीच
वार्ता हुई. वार्ता में 102 एंबुलेंस के एएमटी राजीव कुमार झा व चालक अमिताभ पासवान का निलंबन तत्काल वापस लेते हुए उन्हें कार्य पर लौटने व कंपनी द्वारा दोनों कर्मियों के विरुद्ध किये गये एफआईआर को वापस लेने पर सहमति बनी. साथ ही कर्मियों के अन्य मांगों पर भी सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लेने की बात एजेंसी द्वारा कही गयी. विदित हो कि जून 19 में किसी लाभुक के परिजन द्वारा कंपनी का सूचना दी गई कि इएमटी राजीव कुमार झा व चालक अमिताभ बच्चन पासवान द्वारा सेवा के बदले पैसा लिया गया.
जिसके बाद कंपनी द्वारा दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जबकि इएमटी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचना दिया गया कि लाभुक के परिजनों द्वारा लिखित में स्वेच्छा से पैसा देने की बात बताया गया है. एजेंसी द्वारा वार्ता में कर्मियों के अन्य मांगों को समय से पुरा करने की सहमति दी गयी.