मधुबनी:बिहारके मधुबनी में खजौली थाने की सुक्की पंचायत के हथियाही गांव में मंगलवार को अहले सुबह राजीव साह ने अपनी पत्नी घुरनी देवी (32) की कुदाल से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. राजीव ने पत्नी की हत्या के बाद मां एवं पुत्री को भी जान से मारने की धमकी दी. घटना की वजह पारिवारिक कलह बताया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे खजौली थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल व पुलिस इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह ने घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों से राजीव साह के आम के बगीचा में छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
थानाध्यक्ष ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. मृतका की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा है कि राजीव साह मेरी पुत्री के साथ अक्सर मारपीट करता था. दस दिन पहले मायके से हथियाही ससुराल आयी थी. राजीव साह की मां गौरी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पुत्र ने सोमवार की रात बहू के साथ गाली-गलौज की थी. इसके कारण बहू रातभर मेरे साथ सोयी. मंगलवार को सुबह राजीव गाली-गलौज करते हुए पत्नी घुरनी देवी को अपने पास बुलाया. लेकिन, घुरनी देवी के इन्कार करने पर उसने कुदाल से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
ग्रामीणों ने बताया है कि घुरनी देवी मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का भरण-पोषण करती थी. राजीव साह शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता रहता था. वह घुरनी देवी की मजदूरी के पैसे भी गांजा व शराब में खर्च कर देता था. पति की प्रताड़ना से उबकर अक्सर वह मायके चली जाती थी. महिला की हत्या से उसके तीन बच्चे कंचन कुमारी, अमर कुमार व मनीष कुमार अनाथ हो गये हैं. बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष ने कहा कि राजीव साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.