उग्र लोगों ने सब्जी खरीदने आये महुलिया कैंप के जवान को पीटा
लदनियां (मधुबनी) : बेलाही पंचायत के पूर्व मुखिया पति विशेश्वर यादव की हत्या कर दी गयी है. रविवार की सुबह शव थाना से करीब ढाई किलोमीटर पूरब एन एच 227 में त्रिशूला नदी पुल से उत्तर मिला है. परिजनों ने हत्या का आरोप मझौली कैंप के एसएसबी के नौ जवानों पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने दिन भर सड़क जाम रखी. देर शाम लदनियां बाजार में सब्जी की खरीदारी करने आये दूसरे कैंप के एसएसबी जवान को आक्रोशित लोगों ने बुरी तरह से पीटा. बाद में पुलिस ने एसएसबी जवान को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने पर लायी.
विशेश्वर यादव के पुत्र मनीष कुमार ने कहा है कि शुक्रवार को उसके पिता नेपाल के तेनुआपट्टी स्थित अपने संबंधी के घर से वापस आ रहे थे. दो बाइक पर चार लोग सवार थे. इसी बीच एसएसबी जवान ने चारों को रोका. दो बाइक सवार भाग गये. दो लोग पकड़े गये. पकड़े गये एक व्यक्ति को एसएसबी जवान ने शराब तस्करी के मामले में मधुबनी भेज दिया. उसके पिता को पकड़ कर कैंप पर रख लिया.
मनीष ने आरोप लगाया कि एसएसबी जवानों ने उसके पिता को बुरी तरह पीटा. इससे उनकी मौत हो गयी. एसएसबी जवानों ने शव को फेंक दिया. परिजन दो दिनों तक उनकी खोज में लगे रहे. रविवार की सुबह शव मिलते ही लोग आक्रोशित हो गये. इस मामले में चुनाव के समय किसी बात को लेकर विशेश्वर यादव व एसएसबी जवानों के बीच रंजिश की बात बतायी जा रही है.