हरलाखी : खिरहर थाना क्षेत्र के पहरा गांव निवासी शुभकला देवी ने डायन कह मारपीट करने के आरोप में अपने पड़ोसी विशेश्वर पासवान, विश्वनाथ पासवान, भुल्ला पासवान, आशा देवी व सुधीरा देवी पर मामला दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सभी नामजद लोगों द्वारा हमेशा डायन बताकर प्रताड़ित करने का आरोप लगायी है. जिसे लेकर विगत शनिवार को पंचायत बुलायी गई थी. पंचायत में भी डायन कहकर प्रताड़ित किया गयाउन्होंने कहा कि मारपीट के क्रम में ही गले से मंगल सूत्र भी छीन ली. इस बावत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि अनुसंधान की जा रही है.