पहली से पांचवीं कक्षा के 146 छात्र हैं नामांकित
Advertisement
कहीं खाना नहीं बनने, तो कहीं खाना खिलाते ही हो जाती है छुट्टी
पहली से पांचवीं कक्षा के 146 छात्र हैं नामांकित मधुबनी : शहर के बीएन झा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पड़ताल में जो तथ्य सामने आया वह चौंकाने वाला है. शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. गुरुवार को समय 10.40 बजे हैं, बच्चों को 10.30 में ही छुट्टी दे दी गयी. […]
मधुबनी : शहर के बीएन झा कॉलोनी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पड़ताल में जो तथ्य सामने आया वह चौंकाने वाला है. शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलने के लिए काफी है. गुरुवार को समय 10.40 बजे हैं, बच्चों को 10.30 में ही छुट्टी दे दी गयी. रसोइया के यहां किसी के निधन होने के कारण मध्याह्न भोजन भी नहीं बना.
विद्यालय में वर्ग पहला से पांचवीं तक कुल नामांकित छात्र 146 हैं. जिसमें वर्ग पहला में 6, वर्ग दूसरा में 24, वर्ग तीसरा में 31, वर्ग चौथा में 41 व वर्ग पांचवीं में 44 हैं. शिक्षकों की संख्या 5 जिसमें एक एक शिक्षक सीआरसीसी है. विद्यालय में दो कमरे है. जिसके एक कमरे में प्रधानाध्यापक कार्यालय कक्ष व एक कमरे में वर्ग पहला से पांचवीं तक के छात्र- छात्रों की पढ़ाई होती है. 146 बच्चों को 12/12 वर्ग फुट वाले कमरे में पढ़ाया जाता है.
छात्रों को बैठने के लिए जूट की बोरी का ही इंतजाम है. डेस्क बेंच तक नहीं है. विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. गर्मी से बचाव के लिए एक पंखा लगाया गया है. प्रधानाध्यापक विभा कुमारी ने बताया गया कि रसोइया के घर में किसी परिजन की मृत्यु होने के कारण आज वह नहीं आयी. जिसके कारण गुरुवार को मध्याह्न भोजन नहीं बना. एक बच्चे को उल्टी हो गयी. जिसके कारण 10.30 बजे ही छुट्टी कर दी गयी. पड़ताल के समय प्रधानाध्यापक व शिक्षिका ममता कुमारी ही उपस्थित थी. शिक्षक नलिन कुमार ठाकुर व शिक्षिका रानी कुमारी के छुट्टी में होने की बात बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement