35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए राजद में जगह नहीं: मंडल

खुटौना (मधुबनी) : पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल मंगलवार को पटना में जदयू में शामिल होंगे. सोमवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से उनका मोह भंग हो गया है. समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए पाटी में कोई जगह नहीं है. मंडल ने कहा, मैंने लालू यादव […]

खुटौना (मधुबनी) : पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल मंगलवार को पटना में जदयू में शामिल होंगे. सोमवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल से उनका मोह भंग हो गया है. समर्पित कार्यकर्ताओं के लिए पाटी में कोई जगह नहीं है.

मंडल ने कहा, मैंने लालू यादव और तेजस्वी यादव का उस समय साथ दिया जब लालू यादव जेल में थे. लेकिन, पार्टी प्रमुख द्वारा लोकसभा चुनाव से मुझ जैसे कई हकदार नेताओं को टिकट से वंचित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इससे राजद को क्षति होगी. उन्होंने बताया कि उनके साथ पूर्व विधायक जगतनारायण सिंह, राजद के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रामबदन राय, गोपाल मंडल, सुधांशु शेखर भास्कर के साथ सदस्यता ग्रहण करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें