35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन से मधुबनी मेडिकल कॉलेज तक रोगियों के लिए मुफ्त बस सेवा

मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा गरीब व लाचार रोगी को मधुबनी स्टेशन से अस्पताल तक जाने के लिये निःशुल्क बस सेवा शुरु किया गया है. स्टेशन पर आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन मुफ्त में यह सेवा उपलब्ध करा रही है. अस्पताल के निदेशक तौशिफ अहमद ने बताया कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज में […]

मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा गरीब व लाचार रोगी को मधुबनी स्टेशन से अस्पताल तक जाने के लिये निःशुल्क बस सेवा शुरु किया गया है. स्टेशन पर आने वाले मरीजों को अस्पताल प्रबंधन मुफ्त में यह सेवा उपलब्ध करा रही है.

अस्पताल के निदेशक तौशिफ अहमद ने बताया कि मधुबनी मेडिकल कॉलेज में प्रत्येक दिन चार से पांच मरीज ऐसे आ रहे हैं जो अन्य जगहों पर इलाज करा चुके होते हैं. अहमद ने बताया कि पिछले दिन सरिसवपाहि के एक मरीज जिसका नाम सुधीर कुमार कांति था वह रात में इलाज कराने मधुबनी मेडिकल कॉलेज आया. मरीज के सिर के अंदर का कोई हड्डी टूट गयी थी.
इतना ही नहीं मारीच के माथे से बहुत ज्यादा खून भी बह गया था. तब अस्पताल के ब्लड बैंक से तत्काल मरीज को खून दिया गया. निदेशक अहमद ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक दिन 10 से 15 मरीज का जहा अल्ट्रासाउंड किया जाता है वहीं प्रत्येक दिन 10 से 12 मरीज का सिटीस्कैन एवं डायलेसिस भी किया जा रहा है. अहमद ने बताया कि पैथोलॉजी जांच में मरीज से अन्य जगह के अपेक्षा यहाँ पर आधा फीस लिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें