मधुबनी : मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि इससे कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इस आंधी से आम के फसल को भारी नुकसान होने की बात कृषि विशेषज्ञों ने बतायी है. इस बारिश व आंधी की संभावना पूर्व में ही मौसम विभाग ने जारी कर दिया था.
Advertisement
दो दिनों तक पछिया हवा चलने की संभावना
मधुबनी : मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की अहले सुबह तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि इससे कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. इस आंधी से आम के फसल को भारी नुकसान होने की बात कृषि विशेषज्ञों ने बतायी है. इस बारिश व आंधी की संभावना पूर्व […]
दो दिन तक चलेगी पछिया हवा
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पछिया हवा फिर उसके बाद पुरबा हवा चलने की संभावना जतायी है. हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्र्री सेल्सियस रह सकती है.
गरमा सब्जी की खेती जल्द से जल्द संपन्न करने का सुझाव : कृषि वैज्ञानिकों ने किसानो को गरमा सब्जी जैसे भिंडी,नेनुआ, करैला, लौकी और खीरा की खेती जल्द से जल्द संपन्न कर लेने का सुझाव किसानो को दिया है. वहीं जो किसान बीते माह सब्जी की बुआई कर लिये थे, उन किसानों को अपने फसल की निकौनी कराने का सलाह दिया गया है.
साथ ही फसल में कीट से बचाव के लिये सतत निगरानी की आवश्यकता है. कीट का प्रकोप फसल में दिखने पर उसमें मैलाथियान 50 इ सी या डायमेथोएट 30 इसी दवा का 1 एम एल प्रति लीटर पानी मे मिला कर छिड़काव करने का सुझाव दिया गया है.
भृंग कीट से करें फसल का बचाव :
जबकि लत्तर वाले सब्जियों जैसे करैला, नेनुआ, कदुआ, और खीरा के छोटे छोटै लाल भृंग कीट की निगरानी करनी चाहिये. पौंधे की प्रारंभिक अवस्था में इस कीट से फसल को काफी नुकसान होता है. इससे बचाव के लिये गाय के गोबर के राख में किरासन मिलाकर पौंधे पर सुबह में भुरकाव करने से इस कीट का आक्रमण कम हो सकता है.
जबकि अधिक नुकसान होने पर क्लोरोपायरोफॉस 2 प्रतिशत धूल दवा का 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से पौंधों की जड़ के पास गिट्टी में मिला देने से यह कीट नष्ट हो जाते हैं. जबकि पत्तियों पर डाइक्लोरवॉस 76 इसी का 1 एमएल प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement