मधुबनी : जिला के विशिष्ठ दत्तक ग्रहण संस्थान में पल रही नौ माह के इशी को मंगलवार को मैसूर की उटी निवासी दंपत्ति की गोद मिला. ऊंटी के दुर्गा मंदिर के पुजारी सिदप्पा व उनकी शिक्षिका पत्नी शिवा कुमारी बच्ची को प्राप्त कर काफी प्रसन्न हुए.
उन्होंने बताया कि शादी के 20-21 वर्ष बाद भी संतान प्राप्त नहीं होने के बाद गोद लेने का निर्णय लिया. माता रानी के कृपा से पूत्री के रूप में इशी को पाकर काफी प्रसन्न हूं. बताते चलें कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण केंद्र में मंगलवार को सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई पूनम कुमारी द्वारा बच्ची को सौंपा गया. विदित हो कि 11 दिनों में ‘सा’ द्वारा दो बच्चियों को सौंपागया है. वर्तमान में इस दत्तक ग्रहण संस्थान में 6 बच्चों का पाला जा रहा है. जिसमें 5 बच्ची व एक बच्चा शामिल है. इस मौके पर ‘सा’ के समाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार, सीपीओ गोपाल प्रसाद सिंह, प्रभारी समन्वयक श्वेता रंजन सहित ‘सा’ के सभी कर्मी उपस्थित रहे.