मधुबनी : बेसिक सर्विस ऑफ पब्लिक वेल्फेयर पर कुल बजट का 42 फीसदी खर्च किया है. इसके तहत आवास, शौचालय, सड़क, पानी, स्वच्छता सहित अन्य योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं नागरिक सुविधा पर जोर दिया जायेगा. ये बातें मुख्य पार्षद ने सशक्त स्थायी समिति की बैठक में सदस्यों को जानकारी देते हुए कही.
गुरुवार को मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2019-20 का शून्य आधारित बजट पर चर्चा के बाद पास किया गया. बैठक की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्य मनीष कुमार सिंह ने नगर परिषद को कितनी राजस्व की प्राप्ति होगी, जबकि सुनिता देवी ने पूंजीगत प्राप्तियां कितनी होगी यह जानना चाहा. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष आनंद चौधरी ने बजट के प्रारूप पर चर्चा करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के लिए 61 करोड़ 90 लाख, 29 हजार का प्रावधान किया गया है.