मधुबनी : नाजीरपुर गांव में खेलती 4 वर्षीय तेहरीन खातून मिली. नाम पूछने पर तोतली आवाज में उसने अपने पिता का नाम अब्दुल कादिर बताया. उसने कहा कि मेरे अब्बू सेना में हैं. तेहरीन की अम्मी रूखसाना खातून ने बताया कि उनके पति पिछले चार वर्ष से भारतीय फौज के जवान हैं.
पिछले एक साल से राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे पोस्ट पर तैनात हैं. रूखसाना खातून बातचीत के शुरुआत में काफी सहमी हुई थी पर बाद में आत्मविश्वास से कहा कि देश की सेवा उनका (पति) का धर्म है कि वे देश की सेवा करें. वे पाकिस्तान सीमा से सटे हुए पोस्ट पर राजस्थान में हैं. वहां भी काफी तनाव है पर अभी गोलीबारी नहीं हो रहा है. बताती है कि बीते बुधवार को उनसे बात हुई थी वो ठीक है और पूरे बुलंद हैं. सिपाही अब्दुल कादिर की अम्मी रफुला खातून ने कहा कि अल्लाह हमारे मुल्क वबच्चे को महफूज रखें. हमारे बच्चे सही सलामत रहकर दुश्मन देश को हराकर दम लें.