मधुबनीः डीआरडीए के सभागार में डीडीसी राज कुमार की अध्यक्षता में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई. बैठक में मनरेगा कार्य में मानव दिवस सृजन नहीं करने के कारण डीडीसी श्री कुमार ने 9 कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा है. बिस्फी, राजनगर, कलुआही, जयनगर, अंधराठाढ़ी, लौकही, मधेपुर, लदनियां एवं रहिका के कार्यक्रम पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
बैठक के पश्चात डीडीसी श्री कुमार ने बताया कि जिले के 350 पीआरएस को 48 घंटे के अंदर कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा गया है. जिन्होंने 12500 मानव दिवस का श्रृजन नहीं किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्पष्टीकरण का उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उनका नियोजन रद्द कर नये सिरे से नियोजन के कार्य किये जायेंगे. बैठक में शौचालय निर्माण के कार्यो की भी समीक्षा की गई. राजीव गांधी सेवा केंद्र मनरेगा भवन के कार्यो के शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी डीडीसी ने दिया. मनरेगा कार्यो में 60 प्रतिशत एवं 40 प्रतिशत रोगियों का उल्लंघन करने वाले पीओ को फटकार लगायी.