मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा
Advertisement
मधुबनी में तालाब में डूबने से पांच लड़कियों की मौत
मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा बाबूबरही (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के बेला नवटोली गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से पांच लड़कियों की मौत हो गयी. इसमें एक ही परिवार की चार लड़कियां हैं. मरने वालों में कमलेश सिंह की पुत्री गौरी(6), काजल(8) एवं कंचन(12), कमलेश सिंह की भांजी शिवानी (14) एवं […]
बाबूबरही (मधुबनी) : प्रखंड क्षेत्र के बेला नवटोली गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से पांच लड़कियों की मौत हो गयी. इसमें एक ही परिवार की चार लड़कियां हैं. मरने वालों में कमलेश सिंह की पुत्री गौरी(6), काजल(8) एवं कंचन(12), कमलेश सिंह की भांजी शिवानी (14) एवं उसी गांव के रंजीत सिंह की पुत्री रूपा कुमारी (9) हैं. जानकारी के अनुसार बेला नवटोली गांव के कमलेश सिंह की तीनों बेटियां और भांजी व रंजीत सिंह की बेटी रूपा दिन के करीब एक बजे स्कूल से घर आयीं.
खाना खाकर हर दिन की तरह मवेशी को लेकर बधार में चराने चली गयीं. कुछ समय बाद मवेशी खुद घर आ गयी, पर लड़कियां नहीं लौटीं. काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोज शुरू की. नहीं मिलने पर लोगों ने जानकी तालाब में बच्चियों की खोज शुरू की. इस दौरान तालाब के भिंडा पर एक बच्ची का कपड़ा दिखा. इसके बाद एक – एक कर पांचों लड़कियां तालाब से मिली. ग्रामीणों पांचों बच्चियों को मोटरसाइकिल से बाबूबरही पीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.
आशंका जतायी जा रही है कि मवेशी को बधार में चरने के लिये छोड़कर लड़कियां तालाब में नहाने चली गयी होंगी. इसी क्रम में तैरना नहीं जानने के कारण पांचों डूब गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement