21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3516 बोतल शराब जब्त चार गिरफ्तार

मधुबनी/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र से अवैध शराब की बड़ी खेप संग पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ यह पुलिस महकमे के लिये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने कहा है कि मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सागरपुर […]

मधुबनी/सकरी : सकरी थाना क्षेत्र से अवैध शराब की बड़ी खेप संग पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है़ यह पुलिस महकमे के लिये बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने कहा है कि मंगलवार को रात्रि गश्ती के दौरान सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार को सागरपुर बड़की पोखरा के पूरब भिंडा पर अवैध शराब के डिलीवरी होने की गुप्त सूचना मिली़ सूचना पाकर तत्काल ही उन्होंने पंडौल थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान, एएसआई फहीम खान, विरेन्द्र कुमार व दल बल समेत उक्त स्थल का निरीक्षण किया़ उन्होंने वहां एक ट्रक, एक मोटरसाइकिल व कुछ लोगों को बातचीत करते हुए देखा़ पुलिस को अपनी ओर आते देखते ही सभी इधर उधर भागने लगे़ इस दौरान ट्रक का मालिक व ड्राइवर वहां से भाग निकलने में सफल रहा़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया़

ट्रक पर लिखा था डाक पार्सल वैन. एसपी ने बताया कि घटना स्थल से एक छह पहिया ट्रक, एक पैसन प्रो मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल व 23 हजार रुपये नकद बरामद किया गया़ ट्रक महाराष्ट्र की है. जिसका नंबर एमएच 46 एएफ 2896 है. जिस पर ओम लॉजिस्टिक डाक पार्सल वैन लिखा है़ पुलिस गिरफ्त में पंडौल के बुधन झा टोला के अनिल कुमार एवं पंडौल के ही धोबी टोला के पवन कुमार साफी ने पुलिस को बताया कि जब्त शराब से भरी ट्रक सागरपुर निवासी विक्रम यादव व राघोपुर गायघाट मुजफ्फरपुर निवासी अवधेश राय का है़ वहीं दो गिरफ्तार व्यक्ति बेनीवाद थाना मुजफ्फरपुर के सुरेन्द्र महतो व संतोष महतो मजदूर का कार्य करते हैं
जो कि ट्रक खाली करने आये थे़
रॉयल स्टैग था भरा. ट्रक से रॉयल स्टैग के 180 एमएल के 230 कार्टन में 1140 बोतल, 375 एमएल के 50 कार्टन में 1200 बोतल व 750 एमएल के 98 कार्टन से 1176 बोतल अवैध शराब बरामद किया गया़ सभी शराब हरियाणा निर्मित है. जिसकी कुल मात्रा 3319 लीटर व 200 एमएल है़ एसपी ने बताया कि सागरपुर के विक्रम यादव व मुजफ्फरपुर गायघाट के अवधेश राय की तलाश में पुलिस छानबीन कर रही है. खुलासा में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता में डीएसपी इंद्र प्रकाश, सकरी थानाध्यक्ष राजेश कुमार शामिल थे.
560 बोतल विदेशी शराब के साथ कार बरामद
बेनीपट्टी. स्थानीय थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान सोईली चौक के निकट फंसे होंडा सीटी कार में रखे 560 बोतल विदेशी शराब के साथ कार को जब्त किया है. यह शराब जब्ती पुलिस की सबसे बड़ी उपलब्धि है. ये बातें बेनीपट्टी के डीएसपी पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के सोईली चौक के निकट डीएल 3 सीएके 1014 नंबर की होंडा सीटी कार सड़क किनारे कच्ची सड़क में फंसी थी.
जहां उनके नेतृत्व में पुनि सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, सअनि सुभाष मिश्र व अन्य सशस्त्र बल संध्या गश्ती के दौरान भीड़ देख जब वहां पहुंचे तो पुलिस को करीब आते देख कार चालक और कारोबारी कार छोड़कर भागने में सफल रहे. संदेह गहराने पर पुलिस बारीकी से कार की छानबीन शुरू की.
छानबीन के दौरान कार के डिक्की में 750 एमएल का 560 बोतल पंजाब के लुधियाना निर्मित शराब बोरी में बांधकर रखा हुआ था. पुलिस ने कार और उसमें रखे शराब को जब्त कर लिया. वहीं पुलिस चालक तथा कार मालिक की खोजबीन में जुट गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देख कारोबारी अब नेपाल निर्मित शराब को छोड़कर पंजाब निर्मित शराब बेचने के कारोबार में संलिप्त होते नजर जा रहे हैं.
डीएसपी ने बताया कि चोरी छिपे शराब की बिक्री तथा सेवन करने वाले तत्वों को पकड़ने के लिये पुलिस व्यापक स्तर पर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. मौके पर पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, पुनि सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, एसआई रवींद्र प्रसाद, सअनि सुभाष मिश्रा, देवेन्द्र पासवान, रामप्रवेश प्रसाद, धनंजय मिश्र सहित कई पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें