मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार की शाम हुए लूट के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय ने बताया कि मंगलवार को बड़ी बाजार में रहिका थाना के चंद्रसैनपुर गांव से पप्पू चौधरी के साथ लूट की घटना हुई थी. पप्पू चौधरी ने शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स बड़ी बाजार से अपने बंधक के गहने छुड़ाकर साइकिल की डिक्की में रख रहा था. उसी समय एक अपराधी ने उसके गहने की पोटली लेकर बाइक से भागने लगा.
पप्पू चौधरी के हल्ला करने व अपराधी का पीछा करने पर स्थानीय लोग भी दौड़े. अपराधी अपनी बाइक बाजार में ही छोड़कर एक गली होकर निकल भागा. मौके पर पहुंची पुलिस को अपराधी का मोटर साइकिल मिला. अपराधी के मोटर साइकिल के डिक्की में एक आधार कार्ड मिला. उस आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लुटेरा राज कुमार पासवान रहिका थाना के चंद्रसैनपुर गांव का ही निवासी है. आरोपी राज कुमार पासवान ने पुलिस के समक्ष दिये बयान में यह स्वीकार किया है कि पप्पू चौधरी दोस्त है. पप्पू चौधरी ने बताया था कि वह मधुबनी गहना छुड़ाने जा रहा है.
राज कुमार ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि वह रहिका कॉलेज में बीए का छात्र है. उसे 10 हजार रुपया का कर्जा है. जिसे वह दो साल से चुका नहीं पा रहा है. मंगलवार की शाम पप्पू चौधरी जब ज्वेलरी की दुकान से अपने बंधक गहने छुड़ाकर निकल रहा था. उसी समय उसका दोस्त राजेश पासवान मुंह ढ़क कर रुपया लूटकर फरार हो गया. आगे बढ़ने पर सड़क जाम रहने के कारण वह मोटर साइकिल को बीच सड़क पर छोड़कर भाग निकला. उसने रहिका के चौकीदार को फोन कर जानकारी दी कि उसकी बाइक नगर थाना के गिलेशन मार्केट से चोरी हो गयी है. इधर नगर थाना ने राज कुमार पासवान को फोन कर जानकारी दी गई कि उसका मोटर साइकिल थाना पर रखा है तो नगर थाना मोटर साइकिल लेने पहुंचा. पुलिस ने उससे पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया. राज कुमार पासवान के बयान पर गांधी चौक स्थित उक्त साइबर कैफे जहां राजकुमार ने लूटे हुए गहने की पोटली को रखा था को बरामद कर लिया. लूटे गए गहनों में सोने का दो अंगूठी, सोने का एक सिक्का, चांदी का चुड़ी बरामद किया गया. इसके अलावे अपराधी का बगैर नंबर का ग्लैमर मोटर साइकिल, सैमसंग मोबाइल एवं गाड़ी के पेपर व आधार कार्ड पुलिस ने बरामद की है. पूरी घटना के उद्भेदन में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार विद्याकर , अनिल कुमार, सिपाही नंद कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह, कुंवर सिंह शामिल थे.