मधुबनीः जिले में दो लोकसभा क्षेत्र मधुबनी एवं झंझारपुर में 30 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. जैसे जैसे मतगणना की तिथि(16 अप्रैल) नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे शहर के विभिन्न होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है.
मतदान के दिन शहर के प्रमुख होटलों में होटल डीजी, मिर्च मसाला, राज विलास, नंद होटल सहित सभी छोटे बड़े होटल भरे पड़े थे.किसी भी होटल में 30 अप्रैल को कमरा नहीं मिल रहा था. होटल डीजी के प्रबंधक ने बताया कि मतदान के दिन तो राजनीतिक दलों व प्रशासन के बड़े अफसरों के ठहरने के कारण पूरा होटल बुक था पर मतगणना 15 व 16 मई को लेकर भी बुकिंग के लिए फोन आ रहे हैं.
वहीं नंद होटल के प्रबंधक सुनील कर्ण ने बताया कि 15 व 16 मई के दिन एक भी कमरा खाली नहीं है.मतगणना के कारण पूरा होटल पहले बुक हो चुका है. वहीं राज विलास होटल में कुछ कमरे खाली होने की जानकारी प्रबंधक ने दी है.
लगन की भी है बुकिंग
होटलों में लगन के कारण भी बुकिंग हो रही है. इधर, लगन का मौसम भी तेज है. शादी ब्याह, जनेऊ व मुंडन के दिन इतने पास पास हैं कि लोग अतिथियों के लिए रूम बुक करा रहे हैं. इस कारण इन दिनों होटलों की मांग बढ़ गयी है.