मधुबनी : सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक समीक्षा के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद सीएस डा. अमरनाथ झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी की एएनएम रेणु कुमारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही के कोल्ड चैन हैंडलर हरि […]
मधुबनी : सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक समीक्षा के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई का आदेश दिया है. जिसके बाद सीएस डा. अमरनाथ झा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी की एएनएम रेणु कुमारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही के कोल्ड चैन हैंडलर हरि मोहन चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों कर्मियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
वहीं लौकही की आशा अनीता देवी को चयनमुक्त करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया है. वहीं गलत सूचना दिये जाने के कारण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लौकही से स्पष्टीकरण पूछा है.
क्या है मामला. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम का तीसरा चक्र 8 जनवरी से 18 जनवरी तक चल रहा है. कार्यक्रम से पूर्व जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गत 5 जनवरी 18 को जिला टास्क फोर्स की बैठक किया गया था. बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया था कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी. डीएम के आदेश के बावजूद भी कर्मियों द्वारा इस अभियान में कार्य के प्रति उदासीन दिखा. सघन मिशन इंद्रधनुष का प्रतिदिन संध्या में कार्यक्रम की समीक्षा की जाती है. सोमवार को हुई समीक्षा के दौरान दोनों कर्मियों के उपर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप सिद्ध हुआ.
कार्य समाप्त होने से पहले ही बंद कर दिया दवा देना . जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि एएनएम रेणु कुमारी सत्र स्थल पर कार्य समाप्त होने से पूर्व ही चली गयी जिसके कारण कई बच्चे प्रतिरक्षित होने से वंचित रह गये. व
हीं कोल्ड चैन हैडलर द्वारा सत्र स्थल पर वैक्सीन ससमय नहीं पहुंचाया गया. जिसके कारण सघन मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम प्रभावित हुआ. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों कर्मियों को निलंबित कर दिया.