24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान आज, तैयारी पूरी

मधुबनीः 16 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़. बुधवार को होने वाले चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने हर स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था कर लिया है़ एक ओर जहां किसी भी संभावित खतरा से निबटने के लिये 15 हजार पुलिस कर्मी लगाये […]

मधुबनीः 16 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है़. बुधवार को होने वाले चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन ने हर स्तर पर चाक चौबंद व्यवस्था कर लिया है़ एक ओर जहां किसी भी संभावित खतरा से निबटने के लिये 15 हजार पुलिस कर्मी लगाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर बूथों पर 555 माइक्रो ऑब्जर्बर भी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. लोगों के सहूलियत के लिये कुल 13837 मतदानकर्मी लगाये गये हैं़

अंतरराष्ट्रीय सीमा सील

मतदान के दौरान सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारत नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है़ छोटी वाहनों का आना जाना भी बंद है़ पैदल आने जाने वालों की भी सघन जांच की जारही है़.

नेपाल भारत सीमा पर एसएसबी के जवान पूरी तरह चाक चौबंद हैं. जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार चुनाव को देखते हुए 28 अप्रैल से ही सीमा को सील कर दिया गया है जो 30 अप्रैल को आधी रात तक लागू रहेगा़. सीमा पर एसएसबी के कमांडेंट अजीत कुमार सिंह एवं उप समादेष्टा एच सी जोशी जवानो के साथ खुद सीमा पर सघन चौकसी बरत रहे हैं. दोनो देशों के नागरिकों का आना जाना बंद है़ सीमा पर चौकसी में एसएसबी जवानों के साथ नेपाली पुलिस का भी सहयोग लिया जा रहा है़. वहीं लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से सीमावर्ती कई गांवों में एसएसबी के जवानो ने फ्लैग मार्च भी किया व लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें