खुटौना : बाजार के मेन रोड स्थित सर्वाधिक व्यस्ततम इन्दिरा चौक से अतिक्रमण हटाना प्रशासन के लिए सिर दर्द बन हुआ है। शहर के मुख्य चौराहा से रेलवे स्टेशन, बस एवं टैक्सी स्टैंड और बाजार की ओर जाने का रास्ता है. इस चौक के समीप सीबीआई, एसबीआई तथा ग्रामीण बैंक की शाखाएं भी संचालित है. साथ ही बाजार के किराना, कपड़ा, रेडिमेड, उर्वरक आदि दुकाने इस रोड से जुड़ा हुआ है. बाजार का सबसे व्यस्त चौराहा इंदिरा चौक है. जिससे होकर किसी भी वाहन को आसानी से निकाल लेना संभव नहीं है.
हाट बाजार आदि कार्य करने वाले उपभोक्ताओं को भी इस चौक से गुजरना आसान नहीं है. कुछ दिन पूर्व स्थानीय प्रशासन ने चौक पर से अतिक्रमण हटाने की कोशिश की. लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. लोगों लंबे अर्से से स्थानीय प्रशासन से इंदिरा चौक पर से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे हैं. वैसे पूरे बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटे तो सबके लिए बेहतर होगा. इस संबंध में एसडीओ कमर आलम से पूछने पर बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान शीघ्र ही चालू किया जाएगा.