आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में खुल कर बोले वार्ड दो के लोग, रखी राय
Advertisement
जलनिकासी पर पहले नहीं होता काम
आयोजन. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में खुल कर बोले वार्ड दो के लोग, रखी राय मधुबनी : शहर के वार्ड न. 2 में प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गयी. वार्ड की कुछ जनता ने कामों की सराहना की तो जलजमाव के स्थायी निदान के लिए योजनाएं शुरू नहीं होने पर नाराजगी भी […]
मधुबनी : शहर के वार्ड न. 2 में प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गयी. वार्ड की कुछ जनता ने कामों की सराहना की तो जलजमाव के स्थायी निदान के लिए योजनाएं शुरू नहीं होने पर नाराजगी भी जतायी. लोगों ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में जलजमाव व विकट समस्या है. बरसात के समय नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाता है. इस योजना पर बरसात से पूर्व कार्य शुरू नहीं होती. करीब 4 से 5 महीनों तक घर से निकलना मुश्किल रहता है. साफ-सफाई व्यवस्था पर लोग जहां संतुष्ट दिखे वहीं आधारभूत संरचना निर्माण कार्य नहीं शुरू होने पर नाराजगी जतायी. वार्ड में किंस कैनाल की सफाई, सड़क एवं नाला निर्माण की दिशा में पिछले पांच महीनों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सफाई में सुधार. वार्ड पार्षद विनीता देवी ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में साफ सफाई में व्यापक सुधार की गयी है. कैनाल की पक्कीकरण के लिए डीपीआर भेजा गया है. स्वीकृत मिलते ही पक्कीकरण का काम शुरू हो जाएगा. यह काम बरसात पूर्व शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जहां तक आधारभूत संरचना निर्माण कार्य का है. 25 योजनाएं की सूची नगर परिषद को उपलब्ध करायी गयी है. फंड आते ही काम शुरू हो जाएगा. पार्षद ने कहा कि आवास योजना में अब तक 33 व्यक्तियों को प्रथम किस्त भुगतान हो चुका है. जबकि शौचालय निर्माण के लिए 111 व्यक्तियों की सूची नगर परिषद को उपलब्ध करायी गयी है. इसके लिए लाभुकों को शीघ्र करायी जायेगी.
योजना की गति धीमी. वार्ड चुनाव में मुख्य प्रतिद्वंदी रही सुनीता देवी ने कहा कि आवास एवं शौचालय के लिए जरूरतमंदों को पहले नहीं मिल रहा है. इसमें अनियमितता बरती जा रही है. चुनाव में पार्षद ने जनता से जो वादा किया था, उस पर खड़ी नहीं उतरी है. पांच महीना बीतने पर भी आधारभूत संरचना का विकास नहीं हुआ है. जलजमाव के निदान के लिए कोई स्थायी निदान नहीं हुआ. हलांकि विपक्षी होते हुए सफाई व्यवस्था पर संतुष्ट दिखी.
कैनाल की सफाई गंभीर समस्या
दरअसल वार्ड दो में जलजमाव प्रमुख समस्या बनी हुई है. इन वार्डो से पानी किंस कैनाल से निकलती है. कैनाल का अतिक्रमण एवं गाद से पटा होने के कारण वार्ड में पानी का निकासी नहीं हो पाता है. नाला निर्माण नहीं होने से जलनिकासी का मूल कारण है. हर गली सड़क व नाला निर्माण से वार्ड की सूरत बदल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement