मधुबनीः झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में कांग्रेस को समाप्त करने की भावना आम जनता में पैदा हो गयी है.
लोगों ने विगत 10 साल के केंद्र सरकार को देखा है. जिसमें किसी भी रूप से गरीब व आम जनता की भलाई नहीं हुई है. अब यहां की जनता जाग गयी है. इस चुनाव में देश की जनता ऐसे सरकार से निजात पाने व विकास करने वाले सरकार बनाने के लिए मतदान करेगी. श्री चौधरी ने अपने पक्ष में वोट मांगा.
देश की अखंडता खतरे में : विनोद
मधुबनी . भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता को बचाने के लिए है. इस चुनाव में युवाओं ने जिस प्रकार उत्साह दिखाया है. उससे यह तय है कि केंद्र में 16 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी. कहा कि देश की अखंडता व मान सम्मान को वर्तमान केंद्र सरकार ने खतरे में डाल दिया है. एनडीए के शासनकाल में कारगिल की ओर दुश्मनों ने देखा तो हमारी सरकार ने उसका सीना ठोक कर जवाब दिया. जबकि वर्तमान केंद्र सरकार में चीन पाकिस्तान का आये दिन देश के क्षेत्र में घुसपैठ करना व हमारे सैनिकों की हत्या करना आम बात हो गयी है. उन्होंने देश की अखंडता को बचाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट मांगा.
कांग्रेस ने देश को किया शर्मसार : हुक्मदेव
मधुबनी . हवाई अड्डा पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हुक्मदेव नारायण यादव ने कहा कि देश के मान व सम्मान की रक्षा के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार ने विगत 10 साल में देश को दुनिया के सामने शर्मसार कर दिया है. रिमोट कंट्रोल वाले पीएम के पास इतनी भी हिम्मत नहीं है कि वे देश को सुरक्षा में जान गंवाने वाले सैनिकों के सम्मान की रक्षा कर सके. पाकिस्तान सरकार हमारे सैनिक का सर काट लेता है और मनमोहन सरकार मूंह तक नहीं खोल पाती है.