मधुबनी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर गुरुवार को मुख्य अतिथि गृह में जिला प्रशासन द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में ” मीडिया के समक्ष चुनौतियां ” विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. जेपी सिंह ने कहा कि विपरीत परिस्थिति में कार्य करने वाले पत्रकारों के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं. उन चुनौतियों को स्वयं झेलते पत्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं.
विशिष्ठ अतिथि प्रो. जगन्नाथ झा ने कहा कि पत्रकार कलमजीवी होते हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का दायित्व भी प्रशासन की है. संगोष्ठी का संचालन डाॅ. आशुतोष सिंहा ने किया. कार्यक्रम को प्रो. चंद्रशेखर आजाद, अमरनाथ आनंद, रवि सिंह, दीपक कुमार, मो. नेहाल सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के कई पत्रकारों ने संबोधित किया.