नगर परिषद. जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
Advertisement
शहर में लगे नये चापाकल के भुगतान की होगी जांच
नगर परिषद. जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी होंगे कमेटी के अध्यक्ष सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई मसलों पर हुई चर्चा मधुबनी : नगर परिषद के कर्मी द्वारा लगाये गये नये चापाकलों के लिए किये गये भुगतान की जांच होगी. उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी की अध्यक्षता […]
उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी होंगे कमेटी के अध्यक्ष
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई मसलों पर हुई चर्चा
मधुबनी : नगर परिषद के कर्मी द्वारा लगाये गये नये चापाकलों के लिए किये गये भुगतान की जांच होगी. उपमुख्य पार्षद वारिश अंसारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी इसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. यह निर्णय नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय लिया गया. मुख्य पार्षद सुनैना देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 6 प्रस्तावों पर गठन चर्चा के बाद पास कर दिया गया. बैठक की शुरुआत होते ही सदस्य मनीष कुमार सिंह ने एजेंडा संख्या 5 पर कहा
कि कितने चापाकल लगे है उसका स्थल निरीक्षण होना चाहिए. साथ ही किस परिस्थिति में भुगतान किया गया. अध्यक्ष सुनैना देवी ने कहा कि इसके लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. उप मुख्य पार्षद वारिस अंसारी की अध्यक्षता में मनीष कुमार सिंह, जयशंकर साह, धर्मवीर प्रसाद तथा अरुण राय सदस्य मनोनीत किये गये हैं. सदस्य जयशंकर साह ने कहा कि सबके लिए आवास योजना के अंतर्गत जिस लाभुकों को तीनों किस्तों का भुगतान कर दिया गया है. वे घर का निर्माण किये की नहीं इसकी भी जांच होनी चाहिए. मुख्य पार्षद ने कहा इसकी भी जांच होगी. एजेंडा संख्या 3 पर पूछा कि व्यावसायिक भवनों पर सरकार द्वारा स्वीकृत दर पर टैक्स निर्धारण किया गया. उसे लागू करने में विलंब नहीं किया जाय. इससे नगर परिषद का आमदनी बढेगा. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा सरकार के निर्देश के बाद कार्रवाई शुरू कर दी गयी. व्यावसायिक भवनों को चिह्नित कर नये दर से टैक्स का निर्धारण किया जा रहा है. बैठक में मुख्य पार्षद सुनैना देवी, उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, सदस्य मनीष कुमार सिंह, जयशंकर साह उपस्थित थे.
छह प्रस्ताव पारित
मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में 6 प्रस्ताव पास किये गये. जिसमें गत बैठक की संपुष्टि, एलआइसी को परिषदीय तालाब के पूर्वी भिंडा पर जमीन लीज करने, व्यावसायिक भवनों का कर सरकार के द्वारा स्वीकृत दर पर निर्धारण, विभिन्न स्थानों पर दस डिलक्स शौचालय निर्माण, मकबुल अहमद द्वारा लगाये गये चापाकलों के भुगतान की जांच तथा खेल भवन सह व्यायामशाला का निर्माण शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement