परेशानी. मिट्टी से मजदूरों तक की बढ़ी कीमत, घर बनाने में बजट बिगड़ा
Advertisement
तीन माह में बालू हुआ दो गुना महंगा
परेशानी. मिट्टी से मजदूरों तक की बढ़ी कीमत, घर बनाने में बजट बिगड़ा मधुबनी : महिला कॉलेज रोड निवासी मनीष चौधरी के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. बीते तीन माह पहले घर बनाने का काम शुरू किया. उस समय बालू्, गिट्टी, ईंट, सिंमेट व अन्य सामान का आंकलन कर बजट बनाया तो […]
मधुबनी : महिला कॉलेज रोड निवासी मनीष चौधरी के घर का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. बीते तीन माह पहले घर बनाने का काम शुरू किया. उस समय बालू्, गिट्टी, ईंट, सिंमेट व अन्य सामान का आंकलन कर बजट बनाया तो जमा पूंजी से घर बन जाने की उम्मीद जगी. घर में विचार कर इन्होंने काम शुरू कर दिया. पर इस बीच सामान की कीमत अचानक इस प्रकार बढती चली गयी कि अब इनकी हालत खराब हो गयी है. किताब का दुकान है. दुकान की पूंजी अब इसमें लगा रहे हैं.
मनीष चौधरी बताते हैं कि तीन माह पहले जब उन्होंने घर बनाने का काम शुरू किया था तो उस समय बालू की कीमत 4800 रुपये प्रति ट्रैक्टर (90 सीएफटी) थी. पर अब इसकी कीमत 9600 रुपये हो गयी है. इसी प्रकार अन्य सामान की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गयी है. ऐसे में बजट का बिगड़ना स्वभाविक है. पर अब घर का निर्माण जिस जगह तक पहुंच गया है, उसे छोड़ा भी नहीं जा सकता है. घर का सामान बेतरतीब फेंका है. घर का निर्माण काम पूरा करना इनकी मजबूरी हो गयी है. सो घर बनाने में किसी तरह जुटे हैं .
मंहगाई ने लोगों के घर बनाने के सपने को पूरा करने में मुसीबत खड़ी कर दी है. सर पर छत नहीं, सामान खरीदने में बजट से अधिक राशि से लोग बेचैन है. एक घर बनाने में इन दिनों पिछले साल की तुलना में दो से तीन लाख रुपये अधिक खर्च आ रहे है. प्राय: हर सामनों की कीमत बढ गयी है. सबसे अधिक बेचैन तो लोगों को बालू व गिट्टी के कीमत ने कर रखा है. विगत करीब एक साल से बालू खनन पर रोक क्या लगी, इसकी तो कीमत आसमान छूने लगा है. वहीं मजदूर, राजमिस्त्री से लेकर सेटरिंग तक की कीमत में बेतहाशा बढोतरी हो गयी है.
मिट्टी से लेकर बालू तक हुआ महंगा : घर बनाने में लोगो को मिट्टी से लेकर बालू, सिमेंट, लोहा, ईट, लकड़ी सहित अन्य कई प्रकार के सामान जुटाने पड़ते हैं. पर पिछले साल की तुलना में अब मिट्टी से लेकर लोहा और बालू तक के कीमत में हुए बढोतरी ने लोगों के बजट को बिगाड़ दिया है. बाजार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल तक बालू की कीमत प्रति ट्रैक्टर 3500 से 4000 रुपये था. पर अब इसकी कीमत 9500 हजार से 10,000 रुपये हो गया है. इसी प्रकार मिट्टी पिछले साल तक 300 रुपये 350 रुपये प्रति ट्रैक्टर था आज उसकी कीमत 400 रुपये से 450 रुपये हो गया है. इसी प्रकार विगत छह माह पहले गिट्टी 55 रुपये से 62 रुपये प्रति सीएफटी चल रहा था. पर आज इसकी कीमत 85 रुपये से 90 रुपये प्रति सीएफटी हो गया है.
मजदूरों ने भी बढायी मजदूरी : सामान की कीमत से परेशान लोगों को मजदूरों को भी अब अधिक मजदूरी देनी पड़ रही है. घर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की मेहनत और समय कम हो गया है पर मजदूरी में इन्होंने भी बढोतरी कर दी है. पिछले छह माह पहले मजदूर एक दिन का 250 रुपये मजदूरी लेते थे. आज 300 से 350 रुपये ले रहे हैं. इसी प्रकार राजमिस्त्री पिछले साल तक 400 से 450 रुपये प्रति दिन लेते थे. पर अब इनकी मजदूरी बढ कर 500 से 600 रुपये हो गया है.
शहर में बन रहे करीब तीन सौ घर : शहर का तेजी से विकास हो रहा है. अब ढूंढे से भी खाली नहीं मिल रहा है. आये दिन कहीं ना कहीं नये घर बनाये जा रहे हैं. इसमें फिलहाल शहर में करीब तीन सौ से अधिक घर बन रहा है. इस अनुसार से केवल शरह में ही घर बनाने में कीमत की बढोतरी के कारण करीब छह करोड़ रुपये का बोझ लोगों के उपर पड़ रहा है.
वर्तमान में घर निर्माण सामग्री की कीमत
सामान पिछले साल की कीमत वर्तमान में कीमत
ईंट एक नंबर 6000 – 6500 6500 – 7000
ईट मीठा पाक 4500 – 5000 5500 – 6000
इंट दो नंबर 3000- 3500 3500 – 4000
ईट रांट 4500 5000
सीमेंट 400 – 420 360 – 430
छड़ 3000- 4000 4200 – 4500
बालू 3500 – 4000 6000- 6500
गिट्टी 5500- 6200 8000 -8500
राजमिस्त्री 450 500 550 – 600
बढई 350- 400 400 – 500
सेट्रिंग 80 – 90 प्रति वर्ग फीट 120- 140 प्रति वर्ग फीट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement