खुलासा. घटना के दौरान क्षेत्र से बाहर चला जाता था सत्तन
Advertisement
रुपया कारोबारी हत्याकांड का मास्टरमाइंड था पंसस
खुलासा. घटना के दौरान क्षेत्र से बाहर चला जाता था सत्तन मधुबनी : बीते चार अक्तूबर को जयनगर में भारतीय व नेपाली रुपये का कारोबारी राकेश कुमार साह की हत्या व लूट मामले का खुलासा कर लिया गया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित दुल्लीपट्टी पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य पुरुषोत्तम झा सतन […]
मधुबनी : बीते चार अक्तूबर को जयनगर में भारतीय व नेपाली रुपये का कारोबारी राकेश कुमार साह की हत्या व लूट मामले का खुलासा कर लिया गया है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित दुल्लीपट्टी पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य पुरुषोत्तम झा सतन सहित अन्य चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. एसपी ने कहा कि इस हत्याकांड का मास्टर माइंड सत्तन झा उर्फ पुरुषोत्तम झा है. उसी के इशारे पर उसके गुर्गो ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. इस हत्याकांड में शामिल आठ शातिर अपराधियों में सात अपराधी की गिरफ्तारी हो चुकी है. एक अपराधी मो. रहमत नेपाल का है, उसकी पहचान हो गयी है. फिलहाल वह फरार है.
पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी. इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों में सत्तन झा उर्फ पुरूषोत्तम झा सहित चार अपराधियों को जयनगर पुलिस की टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया. इसमें उमेश राय साकिन बलडिहा बलुआ टोल थाना जयनगर, सरोज ठाकुर साकिन भदौर थाना देवधा की गिरफ्तारी सोमवार को जयनगर थाना क्षेत्र में हुई. इन सभी की गिरफ्तारी मो आरिफ से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर की गयी.
घटना के दिन देवघर चला गया था सत्तन. राकेश साह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सत्तन झा उर्फ पुरूषोत्तम झा शातिर अपराधी हैं. एसपी ने बताया कि राकेश साह की हत्या से एक दिन पूर्व व देवघर चला गया. हत्या के दिन नेपाली मोबाइल नंबर से वह हत्यारों के संपर्क में था. उसकी मंशा पुलिस एनकाउंटर में मारे गये रंजीत महतो के गैंग के अन्य सदस्य बाला मिश्रा, अजीत यादव, शत्रुधन यादव के टारगेट पर लिया था. इन अपराधियों के जेल से निकलते ही हत्या कराने की योजना बना रहा था. सत्तन झा का अपराधिक इतिहास 1999 से है. सत्तन झा पूर्व में ही बैंक लूट की घटना में वह जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि राकेश साह की हत्या से पूर्व सत्तन झा ने प्लान बनाकर अपने सहयोगी उमेश के माध्यम से मिरचईया को नेपाल जाकर कट्टा उपलब्ध कराया. हत्या के दिन मो. आरिफ एवं रहमत योजना के मुताबिक मोटर साइकिल से आकर राकेश साह से रुपये लूटने का प्रयास किये. राकेश साह द्वारा लूट का विरोध करने पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दोनों मोटर साइकिल छोड़कर भागने के क्रम में अपराधी रहमत और आरिफ का पिस्तौल गिर गया. इस कांड का उद्भेदन करने वाले एसडीपीओ सुमित कुमार,थाना प्रभारी उमाशंकर राय एवं देवधा थाना प्रभारी उमेश पासवान को नकद पुरस्कार दिये जाने की अनुशंसा पुलिस उप महानिरीक्षक से करने की घोषणा करने की बातें एसपी ने की. वहीं इस मामले का स्पीडी ट्रायल चलाये जाने की अनुशंसा भी की जायेगी.
हथियार व रुपये बरामद
एसपी ने बताया कि राकेश कुमार साह हत्याकांड को चुनौती के रूप में लेते हुए इस मामले का अनुसंधानकर्ता जयनगर के एसडीओ सुमीत कुमार को बनाया. एसडीपीओ जयनगर ने इस मामले में पूर्व में तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की थी. सोमवार को नामजद शत्रुघ्न ठाकुर के घर से एक पिस्टल, 12 गोली, दो मैगजीन,2 लाख 30 हजार नेपाली रुपये एवं 91940 रुपये बरामद किया व हत्या में शामिल शत्रुघ्न ठाकुर के भाई सरोज ठाकुर एवं उसके पिता राम दयालु ठाकुर की गिरफ्तारी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement