मधुबनी : बिहार के मधुबनी में नगर थाना क्षेत्र के भखरौली गांव में पति ने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की हत्या बीते सोमवार की रात कर दी. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना नगर थाना कोदिये जाने के बाद पुलिस ने दूसरी पत्नी को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार भखरौनी निवासी मो. शौकत ने दूसरे पत्नी फरीना खातून के साथ मिलकर रज्जो शौकत की पहली पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया.
इस संबंध में मृतका के भाई मो. आलम के फर्द बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के बाद से मो. शौकत फरार है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या सुनियोजित ढंग से शौकत अंजाम दिया है. वह सोमवार शाम को पटना से मधुबनी अपने गांव आया व हत्या करने के बाद रातों रात फरार हो गया. महिला थाना के बगल में स्थित बीएमपी क्वार्टर में हिरासत में रखी फरीना खातून ने बताया कि हत्या किसने किया यह उसे नहीं मालूम है. क्योंकि मो. शौकत व उसकी पहली पत्नी रज्जो एक साथ एक कमरे में सोया था. सुबह उठने पर जब वह उसके कमरे में गयी तो शौकत गायब था व रजिया की लाश घर में पड़ी थी.
पुलिस घटना के संबंध में आरोपित मो. शौकत की तलाश में लगी हुई है. संवाद प्रेषण तक मो. शौकत का कोई अता पता पुलिस को नहीं लग पाया है. मृतका रजिया को दो संतान है एक 6 वर्षीय लड़की एवं एक दो माह का दूध मुहां बेटा है.
पटना में रहता है शौकत
मो. शौकत पटना के चांगल मोड़ में किसी चूल्हा कंपनी में कार्य करता है. वहीं उसे बेबा फरीना खातून से प्यार हो गया. हिरासत में रखी फरीना खातून ने बताया कि इसी वर्ष एक जनवरी को पटना में ही मो. शौकत व उसने शादी किया था. उसके अनुसार दोनों की शादी को परिवार ने भी स्वीकार कर लिया था. फरीना की माने तो शादी के बाद पिछले लगभग 10 माह में चार से पांच बार वह अपने पति मो. शौकत के साथ पटना से मधुबनी भखरौली अपने ससुराल आयी थी.
दूसरी शादी के बाद से बढ़ी प्रताड़ना
मृतका के भाई मो. आलम ने पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि 6 वर्ष पूर्व रजिया खातुन की शादी मो. शौकत के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ था. पर मो. शौकत दहेज में मोटर साइकिल की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित किया करता था. एक वर्ष पूर्व जब उसने मोतिहारी जिला के मधुबनी घाट थाना के फरीना खातून से शादी किया तो उसके बाद से उसकी बहन से शौकत व उसकी दूसरी पत्नी द्वारा प्रताड़ना अधिक किया जाने लगा. बीती रात मो. शौकत व दूसरी पत्नी ने मिलकर उसकी हत्या कर दिया है.
फरीना का पूर्व पति का कैंसर से हो चुका निधन
मो. शौकत की दूसरी पत्नी फरीना का पूर्व में मोतिहारी में मो. मंसूर नाम के आदमी से शादी हुआ था. उससे उसे दो संतान भी है. चार वर्ष पूर्व मो. मंसूर की मौत कैंसर से हो गया था. इसके बाद फरीना पटना में रामकृष्ण नगर में अपने दोनों पुत्रों के साथ अपने माता-पिता के साथ रहने लगी. इसी दौरान उसे शौकत से प्यार हो गया और दोनों ने इस वर्ष शादी कर ली.