35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलपरास अस्पताल के उपाधीक्षक से स्पष्टीकरण

मधुबनी : अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास के उपाधीक्षक डाॅ राम नरेश चौधरी पर फुलपरास विधायक गुलजार देवी व दर्जनों ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र व परिवाद दायर किया है. विधायक के पत्र व ग्रामीणों के परिवाद के आलोक में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने उपाधीक्षक के आरोपों की जांच […]

मधुबनी : अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास के उपाधीक्षक डाॅ राम नरेश चौधरी पर फुलपरास विधायक गुलजार देवी व दर्जनों ग्रामीणों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम को पत्र व परिवाद दायर किया है. विधायक के पत्र व ग्रामीणों के परिवाद के आलोक में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा ने उपाधीक्षक के आरोपों की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है. वहीं उपाधीक्षक से विधायक द्वारा लगाये गये आरोपों का बिंदुवार स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है.

क्या है मामला. फुलपरास विधान सभा सदस्य गुलजार देवी ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डा. रामनरेश चौधरी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को एक पत्र दिया है. पत्र में विधायक ने आरोप लगाया है कि डा. राम नरेश चौधरी 15 वर्षों से यहां पदस्थापित हैं. इनके अनुमंडलीय अस्पताल में अराजकता का माहौल कायम कर दिया गया है. जिसका प्रमाण हत्या के आरोपी राम यादव का अस्पताल परिसर से गिरफ्तार होना है. इनके द्वारा धौंसही निवासी चंदेश्वर यादव जिस की पत्नी आशा कार्यकर्ता हैं, को नाजायज तरीके से अस्पताल के क्षतिग्रस्त भवन में आवास उपलब्ध कराया गया है.
विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक के विरुद्ध लगाये गये आरोप की जांच वरीय उपसमाहर्ता से कराने की मांग की है. साथ ही किसी अन्य चिकित्सक को उपाधीक्षक नियुक्त करने की भी मांग किया है. दूसरी ओर यमुना प्रसाद, पप्पू कुमार, सत्य नारायण प्रसाद, दिनेश यादव, रंजीत कुमार यादव, रमेश यादव, राम अवतार मंडल, विपिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भी उपाधीक्षक डा. राम नरेश चौधरी पर कई आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक परिवाद दिया है.
जिसमें उपाधीक्षक द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल से महज 200 गज की दूरी पर क्लिनिक चलाना, नर्सिंग होम चलना, अस्पताल से अधिक समय अपने निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक में देना प्रसव के लिए आये मरीजों को नर्सिंग होम में भेज देना, अस्पताल के पुराने मकान के दीवार को तोड़कर स्थानीय निवासी को आवास सह दुकान के लिए भाड़े पर देना सहित कई गंभीर आरोप लगाया गया है.
दो सदस्यीय टीम गठित. विधायक व ग्रामीणों द्वार डीएम को दिये पत्र के आलोक में सीएस द्वारा दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रभारी एसीएमओ डा. आरडी चौधरी व लेखा प्रबंधक शिव कुमार जिला स्वास्थ्य समिति शामिल है.
तीन दिन के अंदर दें स्पष्टीकरण. सीएस डॉ अमर नाथ झा ने बताया कि विधायक व ग्रामीणों द्वारा उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल डा. राम नरेश चौधरी पर लगाये गये आरोप की जांच के लिए जांच टीम गठित कर तीन दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन देने का आदेश दिया गया है. वहीं उपाधीक्षक पर लगाये गये आरोपों के लिए स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. जांच प्रतिवेदन व स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
फुलपरास अस्पताल के उपाधीक्षक के विरुद्ध विधायक व ग्रामीणों ने डीएम को लिखा पत्र
कई प्रकार की अनियमितता बरते जाने का आरोप
पत्र के आलोक में सीएस ने गठित की दो सदस्यीय जांच टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें