मधुबनी : प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के तहत पूरे देश में 3 किलोमीटर पर सस्ती दवा की दुकान खोली जायेगी. ताकि कोई गरीब दवा के बिना नहीं मरे. इसके लिये पहल शुरू कर दी गयी है. यह सरकार की जनकल्याणकारी योजना में से एक है. उक्त बातें केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कही है.
वे गुरुवार को शंकर नेत्रालय में 150 बेड की अस्पताल का उद्घाटन के दौरान प्रेस को जानकारी देते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि शंकर नेत्रालय भारत के जाने माने आंख अस्पताल है. उन्होंने कहा कि इससे पहले यहां के लोगों को आंख का ईलाज कराने के लिए नेपाल के लहान जाना पड़ता था. उन्होंने संस्था के ट्रस्टी शंत कुमार चौधरी की सराहना करते हुए कहा किसी भी व्यक्ति के लिए आंख जरूरी है. मंत्री ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि 2022 तक देश से अंधापन को समाप्त किया जायेगा.