21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एनसीसी, एनएसएस, एनवाइके के सदस्य करेंगे शौचालय विहीन को चिह्नित

मधुबनी : शहर में खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी. शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवी के अलावे नप कर्मी, विकास मित्र तथा तालिमी मरकज के कार्यकर्ताओं ने […]

मधुबनी : शहर में खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी. शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवी के अलावे नप कर्मी, विकास मित्र तथा तालिमी मरकज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया.

डीएम ने कहा कि खुले में शौच सिर्फ शर्म की बात है बल्कि इससे विभिन्न तरह की बिमारियां फैलती है. हम जागरूक होंगे तो गांव के लोग जागरूक होंगे. इसका असर आने वाले पीढ़ी पर भी होगा. मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि शौचालय नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. रैली के माध्यम से हम संकल्प लें कि दिसंबर 2017 तक हमारा शहर खुले में शौच से मुक्त हो. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने सरकार द्वारा खुले में शौच से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे अभियान की व्यापक रूप से जानकारी दी.

मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य पार्षद सुनैना देवी, एसडीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एएसपी एके पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, समाजसेवी निर्मल राय, नप कर्मी विकास मित्र सहित अन्य उपस्थित थे.

खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर एवं आवास विभाग ने कई निर्देश दिए हैं. लोगों जागरूक करते हुए शौचालय विहिन परिवारों को चिह्नित किया जायेगा. इसके लिए ग्रुप का गठन किया जायेगा. जिसमें एनसीसी, एनएसएस, एनवाईके तथा भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवी, नगर निकाय कर्मी, विकास मित्र, स्वयं सहायता समुह , तालीमी मरकज तथा टोला सेवक के अलावे नप कर्मी भाग लेंगे. इनका ग्रुप बनाकर प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान के साथ वैसे परिवार को चिह्नित करेगा जिनके पास शौचालय नहीं है. उन्हें सरकार द्वारा शौचालय निर्माण में दी जा रही अनुदान दिलाने में मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें