मधुबनी : शहर में खुले में शौच से मुक्ति के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी. शहर में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसमें एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवी के अलावे नप कर्मी, विकास मित्र तथा तालिमी मरकज के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. डीएम शीर्षत कपिल अशोक एवं मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो शहर के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण किया.
डीएम ने कहा कि खुले में शौच सिर्फ शर्म की बात है बल्कि इससे विभिन्न तरह की बिमारियां फैलती है. हम जागरूक होंगे तो गांव के लोग जागरूक होंगे. इसका असर आने वाले पीढ़ी पर भी होगा. मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा कि शौचालय नहीं रहने से सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को होती है. रैली के माध्यम से हम संकल्प लें कि दिसंबर 2017 तक हमारा शहर खुले में शौच से मुक्त हो. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने सरकार द्वारा खुले में शौच से मुक्ति के लिए चलाये जा रहे अभियान की व्यापक रूप से जानकारी दी.
मौके पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य पार्षद सुनैना देवी, एसडीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा, एएसपी एके पांडेय, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा, समाजसेवी निर्मल राय, नप कर्मी विकास मित्र सहित अन्य उपस्थित थे.