झंझारपुर : थाना पुलिस ने नगर पंचायत के वार्ड पांच में छापेमारी कर साढ़े दस लीटर देशी शराब के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार कारोबारी वार्ड पांच निवासी राजेश साह बताया गया है़ थानाध्यक्ष बीडी सिंह के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ब्रहमदेव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी,
कि उक्त कारोबारी के घर में भारी मात्रा में शराब है़ जिसको अन्य कारोबारी को बेचने की फिराक में था़ छापेमारी के दौरान उजला प्लास्टिक के बोरा में 300 एमएल 28 की बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गयी़ साथ ही 100 एमएल का सील टूटे हुए बोतल से बरामद हुआ है़ वहीं हरे रंग के बोतल में 2 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है़ थानाध्यक्ष ने कहा कि राजेश के घर से बरामदगी के बाद राजेश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था़ पर पुलिस के दबिश पर उसने पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया़ कांड संख्या 119 दर्ज कर मामले की अनुसंधानकर्ता शिवनाथ शर्मा को बनाया गया है़