21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1852 बोतल शराब जब्त, दो गिरफ्तार

कार्रवाई. गश्त के दौरान पुलिस को िमली सफलता खाजेडीह : सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में थाना पुलिस ने मंगलवार को अहले सुबह गश्ती के दौरान एनएच संख्या 104 के समीप झलौन और पीपराही के बीच से 1203 बोतल देसी शराब से लदी बिना नंबर का एक टेंपो बरामद किया .जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार […]

कार्रवाई. गश्त के दौरान पुलिस को िमली सफलता

खाजेडीह : सीमावर्ती प्रखंड लदनियां में थाना पुलिस ने मंगलवार को अहले सुबह गश्ती के दौरान एनएच संख्या 104 के समीप झलौन और पीपराही के बीच से 1203 बोतल देसी शराब से लदी बिना नंबर का एक टेंपो बरामद किया .जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना से मंगलवार को अहले सुबह गश्ती पर निकले पुलिस पदाधिकारी मो. नवी हसन खान के साथ अन्य कर्मी ने मुख्य सड़क के समीप झलौन और पीपराही के बीच से भारी मात्रा में शराब से लदी गाड़ी को जब्त किया .उक्त जब्त शराब से लदी टेंपो को थाना परिसर में लाया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि बरामद किया गया 1203 बोतल देसी शराब से भरा टेंपो को लेकर गहन जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है .
60 बोतल शराब के साथ खाद्यान्न बरामद. खाजेडीह. सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटहा गांव के समीप नो मैंस लैंड के पिलर संख्या 257 पर तैनात एसएसबी जवानों ने मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान 60 बोतल देसी शराब के साथ अन्य खाद्यान्न बरामद किया . जानकारी देते हुए पीपराही एसएसबी कैंप के सहायक सेना नायक मनी राम रॉय ने बताया कि मंगलवार को सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों के द्वारा किया जा रहा गश्ती को देखते हुए नेपाल से शराब के साथ अन्य खाद्यान्न ला रहे तस्करों ने एसएसबी जवानों को देख कर उक्त शराब समेत सामान को छोड़ कर नेपाल की ओर भाग निकला. जिसे जब्त किया गया. जब्त शराब को कस्टम विभाग को सुपुर्द किये जाने की प्रक्रिया जारी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें