लौकही : लौकही पुलिस ने 439 बोतल नेपाली शराब के साथ महदेवा गांव के रणधीर राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फुलपरास के डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुई. पुलिस को सूचना मिली थी की नेपाल से शराब लाकर भारतीय भाग में जमा कर इसकी बिक्री की जा रही है.
पुलिस ने इसी सूचना पर शराब और इस धंधा से जुड़े तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने कहा कि इस धंधे पर अंकुश के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक इस पर अंकुश नहीं लगेगा अभियान जारी रहेगा. मौके पर लौकही थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल भी उपस्थित थे.