मधुबनी : स्वाइन फ्लू बीमारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. इस सिलसिले में जिला सर्वेक्षण इकाई द्वारा सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गाइड लाइन जारी किया है. जिला सर्वेक्षण पदाधिकारी डा. निशांत कुमार ने बताया कि बिहार में अब तक स्वाइन फ्लू के 25 मरीज प्रतिवेदित है. जबकि महाराष्ट्र व गुजरात राज्य सहित कई अन्य राज्यों में भी इस बीमारी की सूचना है.
लिहाजा आगामी पर्व को देखते हुए गुजरात व महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश संबंधित क्षेत्र के चिकित्सक पदाधिकारी को दिया है. डा. निशांत ने बताया कि स्वाइन फ्लू एक महामारी है. जिसमें सर्दी व बुखार लगता है. उन्होंने बताया कि 100 में से 60 व्यक्ति को पता भी नहीं चल पाता है. और वे ठीक भी हो जाते है. जबकि 40 में से 25 लोगों को अस्पताल तक जाना पड़ता है. जबकि 15 लोग ऐसे होते है. जिन्हें सघन चिकित्सा की आवश्यकता होती है.
सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि इस बीमारी पर सतत निगरानी रखी जाय एवं इनकी संख्या के असाधारण वृद्धि होने की स्थिति में अविलंब उपचार एवं इसके बचाव की कार्रवाई करते है. जिला सर्वेक्षण इकाई को सूचित किया जाय. उन्होंने यह भी बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक दवा की उपलब्ध है. ताकि ससमय इस बीमारी से ग्रसित मरीज का उपचार किया जा सके.