24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 घंटे तक सात हजार घरों में छाया रहा अंधेरा

मधुबनी : बिजली विभाग की परेशानी से आम लोगों को हो रही परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. हर दिन कहीं न कहीं बिजली के तार, पोल, पावर ग्रिड, ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ रहा है और फिर दिन रात लोग परेशानी से जूझने को मजबूर हो रहे हैं. शनिवार की रात कई […]

मधुबनी : बिजली विभाग की परेशानी से आम लोगों को हो रही परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. हर दिन कहीं न कहीं बिजली के तार, पोल, पावर ग्रिड, ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आ रहा है और फिर दिन रात लोग परेशानी से जूझने को मजबूर हो रहे हैं.
शनिवार की रात कई मुहल्लों में 12 बजे से ही विद्युत सेवा बंद रही. शहर के आरके कॉलेज स्थित श्यामभवी कॉलोनी, आरके पुरम, भच्छी, आदर्श नगर में विद्युत सेवा बाधित रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि बारिश होने के कारण पावर ग्रिड का इंश्यूलेट पंचर हो जाने के कारण फॉल्ट आया और कोसी फीडर का लाइन काटना पड़ा .
कई जगह हुआ इंसुलेटर पंक्चर
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात हुए बारिश होने व ठनका गिरने के कारण रामनगर ग्रीड और मधुबनी ग्रीड के बीच भच्छी में दो जगह इंश्युलेटर पंक्चर हो गया. जबकि मिल्लत टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के नजदीक भी इंश्युलेटर पंचर हो गया. जिस कारण कोसी फीडर के आदर्श नगर कॉलोनी, शांभवी कॉलोनी, आरके पुरम, भच्छी के लगभग 7 हजार उपभोक्ता रात भर परेशानी से जूझते रहे.
उम्मीद थी कि सुबह में इश्यूलेटर को ठीक कर बिजली सेवा बहाल कर दी जायेगी. पर दिन भर विभागीय कर्मी काम करने की बात बताते रहे पर लाइन चालू नहीं हो सका था. बिजली नहीं होने के कारण लोगों को मोबाइल चार्ज, पानी का किल्लत हो गया. आदर्श नगर मुहल्ला निवासी दमन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक तरफ रात भर बारिश हो रही थी. वहीं दूसरी ओर बिजली लाइन नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी लगे रहने के कारण लोगों के घर में सांप, बिच्छु का डर भी बना रहता है. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि रविवार सुबह से विभाग के मिस्त्री के साथ सहायक अभियंता इंश्युलेटर ठीक करा रहे हैं. लेकिन, रविवार को दोपहर करीब चार बजे दिन तक विद्युत से बहाल नहीं हो पाया था.
हाइवोल्टेज के कारण कटी लाइन
रामनगर ग्रिड में हाई वोल्टेज लाइन आने के कारण शहर के न्यू फीडर, ओल्ड फीडर, इमरजेंसी फीडर एवं कोसी फीडर में 12 बजे दिन से लाइन बाधित रहा. विभाग के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि रामनगर ग्रिड में 132 केवी के बदले 148 केवी लाइन आने के कारण रविवार के 12 बजे दिन से सभी फीडर का लाइन को बंद करना पड़ा. श्री कुमार ने बताया कि रामनगर ग्रिड से जैसे ही लोड पड़ता है. 10 एमवी के सप्लाई ट्रांसफॉर्मर में आवाज आने लगती है. उनका कहना था कि हाई वोल्टेज के कारण ट्रांसफॉर्मर के जलने की संभावना भी रहती है.
रविवार को भी खुला राजस्व काउंटर
एक ओर लोगों को समय पर बिजली नहीं मिल रही है. वहीं दूसरी ओर विभाग लक्ष्य प्राप्ति के लिए रविवार को भी सब डिवीजन कार्यालय में हो राजस्व काउंटर खोलकर विद्युत बिल वसूला जाता है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बरसात में विद्युत सेवा बहाल करने में परेशानी होती है. क्योंकि, बरसात में अर्थ लाइन तगरा होने के कारण मिस्त्री को पोल पर चढ़कर काम करने
में परेशानी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें