बगहा/वाल्मीकिनगर/भितहा : नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी में फिर से उफान आ गया है. गंडक बराज वाल्मीकिनगर से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी की धारा तेज हो गयी है. इसका पानी पिपरासी, भितहा व ठकराहा के निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है. जल स्तर बढ़ने से पीपी तटबंध पर फिर से दबाव बढ़ गया है. तटबंध के कटइंड प्वाइंट पर कटाव शुरू हो गया है. इससे डाउन स्ट्रीम के 32.38 किमी पर फिर से कटाव शुरू हो गया है. वहीं गंडक का पानी पिपरासी के सेमरा लबेदहा, रेखई, मधुबनी के रेवहिया
BREAKING NEWS
बगहा में नहर का तटबंध बहा
बगहा/वाल्मीकिनगर/भितहा : नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश से गंडक नदी में फिर से उफान आ गया है. गंडक बराज वाल्मीकिनगर से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गंडक नदी की धारा तेज हो गयी है. इसका पानी पिपरासी, भितहा व ठकराहा के निचले इलाकों में प्रवेश कर गया है. जल […]
उत्तर िबहार में…
वृता रेता, उमा टोला, मदरहवा रेता, ठकराहा के खाप टोला, भितहा के जगीराहा इलाकों में प्रवेश करने लगा है. उधर, मैनाटांड़ अंचल क्षेत्र में सात दिनों से हो रही बारिश से नहर समेत पहाड़ी नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा है. शनिवार की सुबह त्रिवेणी कैनाल के जल स्तर में भारी वृद्धि से पिड़ारी-झझरी मुख्य पथ स्थित कौड़ेना नदी के समीप नहर का तटबंध अचानक टूट गया. इसके कारण पुल के दोनों हिस्सों का एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. दर्जनों गांवों का संपर्क भी एक-दूसरे से टूट गया. इससे थरूहट इलाके के बीस किमी क्षेत्र का आवागमन प्रभावित हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement