जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत
Advertisement
ऊपर टूटे तो टूटे, नहीं टूटना चाहिए जनता का गठबंधन
जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का जगह-जगह हुआ गर्मजोशी से स्वागत महागठबंधन टूटने का है दुख: शरद मधुबनी/पंडौल : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार की देर शाम मुख्यालय स्थित परिसदन पहुंचे. जहां पर भारी संख्या मे राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ता नीतीश विरोधी नारे भी […]
महागठबंधन टूटने
का है दुख: शरद
मधुबनी/पंडौल : जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव शुक्रवार की देर शाम मुख्यालय स्थित परिसदन पहुंचे. जहां पर भारी संख्या मे राजद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान राजद कार्यकर्ता नीतीश विरोधी नारे भी लगाये. इससे पूर्व दरभंगा से आने के दौरान सकरी में भी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
लोगों को संबोधित करते हुए मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन आज भी बरकरार है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को करोड़ों लोगों का जनादेश मिला था. बिहार के 11 करोड़ लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ महागठबंधन को वोट दिया था. लोकतंत्र में वोट इमान है. वोट संविधान का इंजन है और पार्टी जनता की संतान हैं. महागंठबंधन टूटने का दुख है. देश भर में जनता के बीच जाऊंगा. जनता से बड़ा कोई मास्टर नहीं होता. श्री यादव ने कहा कि मैं अकेले ही चला हूं. उन्होंने कहा कि गठबंधन
महागठबंधन टूटने
का
तोड़ना जनादेश का अपमान है. जनादेश दिन का नहीं ये जनता की मुहब्बत का है इसे बिखड़ने नहीं देंगे. श्री यादव ने कहा कि भाजपा का विजय रथ पूरे देश में चल रहा था. जिसने दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र में अपना कब्जा कर लिया. इस विजय रथ को रोकने के लिये हमने राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया. बिहार की दो तिहाई लोगों ने अपना वोट देकर उस विजय रथ के घोड़े की लगाम पकड़ ली. लोगों ने गोलबंद होकर जाति मजहब से उपर उठकर हमें अपना वोट दिया था. ऐसे में इस महागठबंधन को तोड़ना उस करोड़ों जनता का अपमान है. जदयू के दो फाड़ होने के मामले में उन्होंने पूरी तरह चुप्पी साध ली. कहा कि इस मामले में वे अभी कुछ नहीं कहेंगे.
पार्टी कार्यकर्ताओं की भांप रहे मिजाज
लोगों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जनादेश की बात करने पर उन्हें और रमइ राम को बाहर करने की बात कही जा रही है. पिछले 40 वर्षों से वह सक्रिय राजनीति में हैं और विधानसभा चुनाव में वह स्वयं डेढ़ माह तक लोगों के बीच गये थे. इस दौरा पार्टी कार्यकर्ताओं का मिज़ाज भांपने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार से तीन दिनों तक तूफान आने की संभावना को गलत बताते हुए इसे गलत व भ्रामक कहा. कहा कि दिल्ली जाने पर वे मौसम विभाग के अधिकारियों से मिल कर इस बात की तहकीकात करेंगे कि इस प्रकार की भ्रामक खबर किसके कहने पर दी गयी. इसकी पूरी जांच करायेंगे. मौके पर रमई राम, पूर्व सांसद अर्जून राय, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, अरुण श्रीवास्तव, ए के तिवारी, अमोद कुमार मंडल, अंजय कुमार, राजेश प्रभाकर, शितेष चंद्र ठाकुर, हनुमान राउत, बलराम साह, लाल बहादुर सिंह, शाहबाज़ महमूद मीनू, भूषण यादव ,प्रदीप प्रभाकर, मो आजाद,मो बरकत अली, ममता देवी, आफ़ताब आलम, विनोद यादव, मुखिया अशोक साहू,लक्ष्मण महतो, कपिल पासवान, नज्जु खान लक्षमण महतो, मनीष मेहता आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement