मधुबनी/झंझारपुर /लदनियां : दो अलग अलग गांवों में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है. इससे दोनों गांव के लोगों में दहशत है. पहली घटना लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपा गांव में हुई. जहां मंगलवार की रात राम बालक पासवान की बेटी बॉबी कुमारी की पढ़ाई के दौरान चोटी काटे जाने की घटना […]
मधुबनी/झंझारपुर /लदनियां : दो अलग अलग गांवों में महिला की चोटी काटने की घटना सामने आयी है. इससे दोनों गांव के लोगों में दहशत है. पहली घटना लदनियां थाना क्षेत्र के सिधपा गांव में हुई. जहां मंगलवार की रात राम बालक पासवान की बेटी बॉबी कुमारी की पढ़ाई के दौरान चोटी काटे जाने की घटना होने की बात बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार इंटर की छात्रा बॉबी अपने कमरे में रात करीब आठ बजे पढ़ाई कर रही थी. अचानक वह जोर जोर से घिघियाने लगी. आवाज सुनकर उसकी बड़ी बहन कमरे में गयी और अपनी मां को भी आवाज दी. पूरा परिवार घर की ओर दौड़ा. लोगों ने देखा की बॉबी की चोटी की बाल कटी हुइ थी. इस बात की जानकारी होते ही आस पास के गांव के सैकड़ों लोग जमा हो गये. इधर, मुखिया सत्यदेव प्रसाद सिंह के अनुसार इस घटना की तत्काल सूचना लदनियां थाना को दी गयी. जिसके बाद वहां तीन चौकीदारों को प्रतिनियुक्त की गई है. ग्रामीण स्तर पर लोग इसे दैवीय घटना की संज्ञा देते हुए पीड़िता की झाड़ फूंक करवाने में लगे हुए हैं.
दूसरी घटना भैरवस्थान थाना क्षेत्र के नरूआर गांव में बुधवार की सुबह की है. जब आंगन में झाड़ू लगा रही श्यामदेव मंडल की पत्नी की चोटी कट गयी. घटना के बाद से पीड़िता कुसुम देवी रह रह कर बेहोश हो रही है. परिजनों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी इलाज की जा रही है. परिजनों ने बताया है कि सुबह में कुसुम देवी आंगन में झाड़ू लगा रही थी. इसी दौरान उसे किसी के आने का आभास हुआ. उसे लगा कि कोइ बूढी औरत खड़ी है और उसने कुसुम की चोटी काट ली. फिर वह बेहोश हो गई़ उसके बाद वह डर के मारे परेशान हो गई़ रोती-बिलखती कुसुम शोर मचाने लगी़
जानकारी होते ही कुसुम के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई़ परिजनों ने उसे चिकित्सकीय जांच को लेकर के लिए झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल कराया है़ हालांकि, अधिकांश लोग इसे अफवाह मान रहे हैं. पर पूरे गांव में आतंक का माहौल व्याप्त है़ अस्पताल में भी कुसम देवी वह रह रह कर बेहोश हो जा रही थी़ भैरवस्थान के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है़ वहीं अनुमंडल के डीएस केकेपी मंहथा ने बताया कि उक्त महिला काफी डरी है़ उसको स्लाइन चढ़ाया जा रहा है़ और जरूरियात दवा भी चालू कर दिया गया है़