खुटौना : थाना क्षेत्र के खुटौना नवटोली गांव में दो बच्चों के बीच झगड़ा को लेकर उनके अविभावकों ने एक 8 वर्षीय बालकृष्ण को लाठी, डंडा से मारकर घायल कर दिया. मिली जानकारी के मुताविक मंगलवार शाम में बगल के ही एक 7 वर्षीय बालिका रानी कुमारी के साथ उक्त घायल लड़का खेल रहा था.
खेल-खेल में ही लड़की के आंख में हल्की चोट लगने से बौखलाए लड़की के पिता रामबाबू महतों, उनकी पत्नी तथा उनके भतीजा गुड्डू ने मौका पाकर बुधवार सुवह 8 बजे उक्त बच्चे को अपने धर के आगे धेर कर लाठी डंडा से पीट कर घायल कर दिया. जिसे बेहोशी अवस्था में खुटौना असपताल में भर्ती कराया गया. आवेदिका घायल बच्चे की मां पूनम देवी के प्रतिवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.