35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामेश्वर स्थान में उमड़ी भक्तों की भीड़

आस्था. 200 महिला–पुरुष श्रद्धालुओं ने किया 12 किलोमीटर तक दंडप्रणाम मधुबनी/खुटौना : बाबूबरही प्रखंड के खोजपुर गांव स्थित बाबा रामेश्वर शंभूनाथ महादेव स्थान परिसर में सोमवार को अंतिम सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हर ओर शिव के जयकारा हो रहे थे. पूरे क्षेत्र के लोग सोमवार को इस परिसर में जमा हो […]

आस्था. 200 महिला–पुरुष श्रद्धालुओं ने किया 12 किलोमीटर तक दंडप्रणाम

मधुबनी/खुटौना : बाबूबरही प्रखंड के खोजपुर गांव स्थित बाबा रामेश्वर शंभूनाथ महादेव स्थान परिसर में सोमवार को अंतिम सोमवारी पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. हर ओर शिव के जयकारा हो रहे थे. पूरे क्षेत्र के लोग सोमवार को इस परिसर में जमा हो गये थे. इसका खास वजह भी था. एक तो सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक करना दूसरा यह कि उस कांवरियों के दर्शन और स्वागत करना भी था जो बीते चार दिन से पिपराघाट नदी से जल बोझने के बाद करीब बारह किलोमीटर की दूरी तय कर शिव परिसर पहुंचे थे.
एक बार फिर पूरे जिले में चर्चा में आ गया है. इस बार भी यह आस्था को लेकर ही था. जब एक साथ आस पास के करीब एक दर्जन गांव के करीब 200 महिला – पुरूष श्रद्धालु पिपराघाट नदी में स्नान कर जल बोझकर दंड प्रणाम करते हुए करीब 12 किलोमीटर की दूरी तय किया. श्रद्धालुओं ने सोमवार को सावन की अंतिम सोमवारी पर खोजपुर स्थित बाबा रामेश्वर शंभूनाथ महादेव पर इस दौरान रास्तें में कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया. पूरा क्षेत्र बीते चार दिनों से कांवरियों के साथ चल रहा था.
ऐसे बना कारवां : सावन की सोमवारी पर हर साल पिपराघाट से जल बोझ कर कांवरियां खोजपुर में शिव का जलाभिषेक करते रहे हैं. पर इस साल बगल के गांव गरही के कुछ युवाओं ने दंड प्रणाम कर बाबा शिव के उपर जलाभिषेक करने की योजना बनायी. इन लोगों का उद्देश्य एक ही था कि जिस प्रकार की विपदा बीते एक माह पहले 28 जुलाई को आयी थी और पूरा गांव दहशत में था वह विपदा फिर ना आये और समाज में सुख शांति बनी रहे. जैसे ही इन युवाओं के बिचार की बातें एक से दूसरे तक पहुंची, दंड प्रणाम करते हुए जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओें की संख्या बढती गयी. देखते ही देखते खोजपुर, नवनगर,बभनटोली, जटही, अगारी मझाउ, बरैल सहित आस पास के महिला पुरूष इस धार्मिक आस्था के प्रति समर्पित होते चले गये और देखते ही देखते करीब 200 श्रद्धालुओें का कारवां बनता गया.
श्रद्धालुओं ने पिपराघाट से खोजपुर स्थित शिवालय तक के करीब 12 किलोमीटर का सफर चार दिनों में पूरा किया है. दंड प्रणाम का सफर बीते शुक्रवार को शुरू किया गया. श्रद्धालुओं का पहला पड़ाव मुरहद्दी पावर हाउस के समीप हुआ. दूसरे दिन का पड़ाव शनिवार को बाबूबरही के गांधी स्मृति भवन में. तीसरा पड़ाव रविवार को कुकरूपट्टी स्थित मध्य विद्यालय रहा एवं सोमवार को कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया. पुजारी परशुराम गिरी बताया कि विश्व कल्याणार्थ यह श्रद्धालुओं का अनूठा पहल है.
आस्था का सैलाब जिस रास्ते से गुजरा, लोगो ने भव्य स्वागत किया. दंड प्रणाम करने वालों की परेशानी को कम करने के लिये लोगो ने सडकों पर पानी डालना शुरू कर दिया्. नाच गाना गाते हुए हजारों की संख्या में लोग इन श्रद्धालुओं के साथ चार दिन का सफर तय किया. श्रद्धालुओें के स्वागत में प्रेम कुमार झा, गंगानाथ शर्मा, प्रसंश मिश्र, दुर्गानंद राय, अशोक चौधरी, राम दयाल यादव सहित आस पास के सैकड़ों लोग शामिल थे.
एक माह पहले हुआ था विवाद : खोजपुर गांव में एक माह पहले 28 जून को शिवलिंग को प्रशासन द्वारा उखाड़े जाने के कांरण विवाद हो गया था. इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी तो आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के पांच वाहन को भी आग के हवाले कर दिया था. इसके ठीक एक माह बाद 28 जुलाई को ही पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ के द्वारा विवादित स्थल पर दुबारा आस्था व श्रद्धा के साथ साथ शिवलिंग की स्थापना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें