हरलाखी : प्रखंड के गंगौर एसएसबी कैंप अंतर्गत अखरहरघाट बीओपी के जवानो ने 690 बोतल नेपाली शराब जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात कुछ तस्करों के द्वारा नेपाल से शराब लेकर बॉर्डर पीलर संख्या 53 के रास्ते भारत मे प्रवेश करने का प्रयास किया जा रहा था.
जहा नाका गश्ती पर तैनात एसएसबी जवानों को देख सभी तस्कर शराब को फेंक कर नदी मे कूद गये और मौके से फरार होने मे सफल रहे. बीओपी इंचार्ज मणिभूषण प्रकाश के नेतृत्व मे जवानो ने शराब को जब्त कर लिया. कंपनी इंचार्ज रोमेश चंद्र मल्होत्रा ने बताया की जब्त शराब को साहरघाट थाना पुलिस के सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है.